Tata Curvv EV: एक बार में 500 किमी तक चलेगी ये गाड़ी, कंपनी ने कर दी लॉन्च कि घोषणा, देखिए इसके बारे में पूरी जानकारी

 
Tata Curvv EV: एक बार में 500 किमी तक चलेगी ये गाड़ी, कंपनी ने कर दी लॉन्च कि घोषणा, देखिए इसके बारे में पूरी जानकारी

Tata motors ने अपनी नई गाड़ी लॉन्च करने का फैसला तो बहुत पहले ही कर लिया था. और अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी जारी कर दी है. आज हम बात कर रहे हैं कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv कॉन्सेप्ट की. इस गाड़ी को कंपनी नई जेनरेशन में लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी की Tata Nexon Ev में काफी धमाल मचा रही है. उसके बाद कंपनी ने टीगोर का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था. जिसे भी लोगों ने खासा पसंद किया था. और अब टाटा मोटर्स अपनी नई जेनरेशन वाली गाड़ी टाटा कर्व इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि कंपनी कि दोनो ही गाड़ीयां Ziptron technology के ऊपर based थी.

खतरनाक फीचर्स से है लैस Tata Curvv

Tata Curvv EV: एक बार में 500 किमी तक चलेगी ये गाड़ी, कंपनी ने कर दी लॉन्च कि घोषणा, देखिए इसके बारे में पूरी जानकारी
Image Credit- Tata Motors

कंपनी कि इस गाड़ी में बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं. Tata Curvv में कंपनी की multiple powers और नई technology आपको देखने को मिल सकती है. इस बार इसमें cloud connectivity को जोड़ा जाएगा. पिछली इलेक्ट्रिक गाड़ीयों के मुकाबले इसमें फास्ट fast CHARGING की सुविधा भी मिलेगी. Ziptron के मुक़ाबले इस बार charging timing को कम किया गया है. इसमें और भी ज्यादा पॉवर, कैपेसीटी और रेंज को जोड़ा जाएगा. जहा एक तरह Ziptron technology की गाडियां लगभग 250 km तक की range देती है.

WhatsApp Group Join Now

वही इस नई generation में कंपनी 400-500 km तक की range देने की सोच रही है. इसका wheel base NEXON के मुकाबले लगभग 50mm लंबा होगा. इस कार कि लंबाई भी लगभग 4.3 मीटर तक हो सकती है. एक्सपर्ट्स द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में उतार सकती है. अभी तक ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बेहतरीन कार कि अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए तक हो सकती है.

यह भी देखें: Maruti Suzuki Car चाबी रखने कि झंझट खत्म, अब आपके फोन से खुल जाएगी आपकी कार, देखिए कितनी होगी कीमत और कैसे होंगे इसके फीचर्स

Tags

Share this story