Tata इस इलेक्ट्रिक कार को Nexon से पहले कर सकती है लॉन्च, कीमत देख खुशी से झूम उठेंगे आप, अभी जानिए इस कार के बारे में फुल डिटेल्स

 
Tata इस इलेक्ट्रिक कार को Nexon से पहले कर सकती है लॉन्च, कीमत देख खुशी से झूम उठेंगे आप, अभी जानिए इस कार के बारे में फुल डिटेल्स

Tata Altroz ​​EV को हाल ही में इसके टेस्ट राउंड के दौरान कैमरे में कैद किया गया था. हालांकि कंपनी इसको Nexon इलेक्ट्रिक के लॉन्ग वर्जन से पहले लॉन्च कर सकती है. मॉडल के जल्द ही सड़कों पर उतरने की सूचना है. ICE संस्करण की तुलना में अल्ट्रोज़ ईवी में अलग-अलग स्टाइल के फ्रंट और रियर बंपर, एक क्लोज-ऑफ ग्रिल, स्टार पैटर्न के साथ एयर डैम, ब्लू हाइलाइट्स के साथ नए-डिज़ाइन किए गए हैं. केबिन के अंदर भी ब्लू हाइलाइट्स दिए गए हैं. Tata Altroz ​​EV के लाइटर अपहोल्स्ट्री और रोटरी गियर सिलेक्टर के साथ आने की संभावना है.

Nexon से भी धांसू हैं इसके फीचर्स

कंपनी ने इस साल बहुत सी इलेक्ट्रिक कारें लांच की हैं जिन पर ग्राहक जमकर प्यार बरसा रहे हैं. आपने Tata Altroz के बारे में तो सुना ही होगा यह टाटा की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक हैं. लेकिन अब कंपनी ने इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है. Tata Motors के द्वारा अपनी बेहतरीन गाड़ी Altroz का Electric Variant लॉन्च करने की तैयारी कर ली गई हैं. Tata Electric Altroz को शानदार Battery Performance के साथ लांच किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Tata इस इलेक्ट्रिक कार को Nexon से पहले कर सकती है लॉन्च, कीमत देख खुशी से झूम उठेंगे आप, अभी जानिए इस कार के बारे में फुल डिटेल्स
Image Credit- Tata motors

यदि आप इसे एक बार चार्ज करेंगे तो उसके बाद यह 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी. फिलहाल कंपनी के द्वारा Tata Electric Altroz के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई हैं. कंपनी के द्वारा इस गाड़ी को लोगों की जरूरत के हिसाब से ही बनाया हैं. अब से पहले आपने जिन सभी फीचर्स के बारे में सुना होगा, तो वह सभी Feature’s आपको Tata एलट्रोज Electric में देखने को मिलेंगे. हालांकि कंपनी द्वारा अभी इसकी लॉन्चिंग डेट कि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह भी देखें: Ather Electric Scooter कंपनी अब अपने दो नए लॉन्ग वर्जन करने जा रही पेश, 10 मिनट चार्ज में चलेगी 15 किमी, जानिए इसकी कीमत

Tags

Share this story