Tata Motors Car: Jeep को पटकनी देने की तैयारी में है टाटा मोटर्स, जल्द दिख सकती है नई एसयूवी की झलक, जानें डिटेल्स

Tata Motors Car: Tata Motors जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करने का प्लान बना रही है. ऐसे में टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी एक नई ऑफरोड कार को बाजार में पेश कर सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स ने 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी बाजार में लॉन्च करने की आधिकारीक घोषणा की है. इसके अलावा एक ईवेंट में कंपनी ने आगानी नई एसयूवी जो जीप (Jeep) को टक्कर देने में सक्षम होगी, कार के बार में जानकारी साझा करी है. माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2025 तक बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा ये कार मारुति सुजुकी जिमनी (Maruti Suzuki Jimny) और महींद्रा थार (Mahindra Thar) को भी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Tata Motors Car
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स 2024 की शुरुआत में इस नई कार को तैयार करना शुरू कर सकती है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 2025 तक आइकॉनिक सिएरा लाइफस्टाइल एसयूवी को भी दोबारा से मार्केट में उतारने का प्लान बना चुकी है.
ऑफरोड की भारी मांग
आपको बता दें कि देश में आजकल युवाओं द्वारा ऑफरोड गाड़ियों की काफी डिमांड देखने को मिलती है. इस लिस्ट में सबसे उपर नाम आता है महींद्रा थार का जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफरोड कार मानी जाती है. इसके साथ ही कंपनी के पास इस समय नई थार के लिए करीब 68 हजार बुकिंग मौजूद हैं. इसके साथ ही इस कार पर करीब 1 साल से भी ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है. कंपनी ने अपनी नई महींद्रा थार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.55 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 16.78 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. इसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर्स भी अपनी ऑफरोड कार को इसी रेंज में बाजार में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Taisor कंपनी की नई कार जल्द देगी दस्तक, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स