Tata Motors EV: ये हैं देश कि सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार्स, हाथों हाथ खरीद रहे लोग, देखिए कितनी है इनकी कीमत

 
Tata Motors EV: ये हैं देश कि सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार्स, हाथों हाथ खरीद रहे लोग, देखिए कितनी है इनकी कीमत

आज कल इलेक्ट्रिक कार कि मांग बहुत तेजी से बढ़ी है. इसमें मारुति से लेकर टाटा तक सभी कि इलेक्ट्रिक कार कि बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं देश कि सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ीयों के बारे में. दरहसल Tata motors ने बहुत पहले से ही इलेक्ट्रिक कार्स बनाना शुरु कर दिया था. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट गाड़ीयों का मार्केट में भी बहुत तेजी से आग लगी है. कंपनी कि इलेक्ट्रिक गाड़ीयों कि बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है. आपको बता दें कि फरवरी महीने में कंपनी की सभी गाड़ियों की सेल जहां 47% बढ़ी है, वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में 478% की ग्रोथ देखी गई है.

Tata Motors कि इन गाड़ीयों ने मचाया धमाल

Tata Electric Cars कि बात की जाए तो कंपनी अभी तक Nexon EV और Tigor EV जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री करती है. फरवरी 2022 में इन दोनों की 2,846 यूनिट बिकी हैं. जबकि पिछले साल कंपनी ने फरवरी में सिर्फ 492 इलेक्ट्रिक कारों की ही सेल की थी. इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल डोमेस्टिक सेल 73,875 यूनिट की. ये पिछले साल कि तुलना में करीब 27% अधिक है.

WhatsApp Group Join Now
Tata Motors EV: ये हैं देश कि सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार्स, हाथों हाथ खरीद रहे लोग, देखिए कितनी है इनकी कीमत
Image Credit- Tata Motors

ईंधन सेगमेंट कि गाड़ीयों की सेल फरवरी में 37,135 यूनिट रही है. जो पिछले साल कि तुलना में करीब 39% अधिक है. इस महीने Tata Motors ने कामयाबी की एक नई मिशाल कायम की है. Chip Shortage के बावजूद कंपनी ने पिछले 8 महीने में ही 1 लाख से ज्यादा Nexon बेची है. जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. इससे पहले कंपनी ने जून-2021 में Nexon की दो लाख यूनिट्स गाड़ीयां बेची थी. इसीलिए टाटा नेक्सन कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट कि सबसे सफल गाड़ी रही है. हालांकि कंपनी आगे आने वाले सालों में भारतीय बाजारों में कई सारी इलेक्ट्रिक गाड़ीयां लॉन्च कर सकती है.

यह भी देखें: Tata Curvv EV एक बार में 500 किमी तक चलेगी ये गाड़ी, कंपनी ने कर दी लॉन्च कि घोषणा, देखिए इसके बारे में पूरी जानकारी

Tags

Share this story