Tata Nexon Facelift: 14 सितंबर को धूम मचाने आ रही नई टाटा नेक्सन, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स

 
Tata Nexon Facelift

Tata Nexon Facelift: Tata Motors की बहुप्रतिक्षित कार नई नेक्सन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) को कंपनी 14 सितंबर 2023 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस कार में माना जा रहा है कि काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी एक नया दमदार पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. इसके साथ ही इसमें कंपनी एडीएएस सिस्टम भी प्रदान कराएगी जिसकी मदद से कार को काफी सुरक्षित बनाया जा सकेगा. साथ ही इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Tata Nexon Facelift Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट में एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रदान कराएगी. इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद होगा. इतना ही नहीं इस कार में नए स्लिमर एसी वेंट, एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल पैनल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tata Nexon Facelift Design

इस कार में बदलावों की बात करें तो इस नई कार के फ्रंट फेसिया में स्लिमर फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप और सी-आकार के हेडलाइट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स को छोड़कर, साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के जैसा ही होने वाला है. इसके साथ ही इसमें एक सी-आकार का नया रिफ्लेक्टर भी देखने को मिल सकता है.

Tata Nexon Facelift Engine

टाटा मोटर्स अपनी आगामी नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को कायम रखेगी. इसके अलावा इसमें एक नया मैकेनिकल अपग्रेड 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी यूनिट का ऑप्शन दिया जाएगा.

Tata Nexon Facelift Price

फिलहाल टाटा मोटर्स ने अपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट का मानना है कि कंपनी इसे करी 9 से 11 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद महींद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंTata Altroz के आगे Maruti Suzuki Baleno भी लगती है फिकी, सेफ्टी में भी है जबरदस्त, जानें कीमत

 

Tags

Share this story