Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG दोनों में से कौन सी कार है बेहतर, कंपेरिजन से समझें

 
Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG

Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG: Tata Motors ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित सीएनजी कार पंच सीएनजी (Punch CNG) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने डुअल सिलंडर सेटअप भी दिया हुआ है जिससे कार में ज्यादा बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है. ऐसे में ये कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी (Maruti Suzuki Fronx CNG) को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों गाड़ियों में से कौन सी गाड़ी आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG Engine

आपको बता दें कि टाटा पंच सीएनजी में कंपनी ने एक 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 72.5 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 103 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 76.5 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इन दोनों गाड़ियों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG Mileage

अब दोनों गाड़ियों के माईलेज की बात करें तो टाटा पंच सीएनजी में कंपनी के अनुसार 26.99 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देखने को मिलता है. वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में 28.51 किमी प्रति किग्रा का माईलेज प्रदान कराया गया है.

Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG Features

अब दोनों गाड़ियों के फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

वहीं दूसरी ओर टाटा पंच सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, और सनरूफ जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखऩे को मिल जाएंगे. इसके अलावा टाटा पंच सीएनजी और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

Tata Punch CNG Vs Maruti Suzuki Fronx CNG Price

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी पंच सीएनजी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.10 लाख रुपए ऱखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 9.68 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 8.41 लाख रुपए रखी है और टॉप मॉड़ल की कीमत 9.28 लाख रुपए तक जाती है.

 

यह भी पढ़ेंTata Punch EV जबरदस्त रेंज के साथ धूम मचाने आ रही नई पंच ईवी, जानें क्या होगा खास

 

Tags

Share this story