Tata Punch EV: जबरदस्त रेंज के साथ धूम मचाने आ रही नई पंच ईवी, जानें क्या होगा खास

Tata Punch EV: Tata Motors जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको दमदार बैटरी पैक के साथ ही शानदार रेंज भी देखने को मिल जाता है. दरअसल टाटा मोटर्स अपनी नई पंच ईवी (Punch EV) को देश में उतारने का प्लान बना रही है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाता है. इसके साथ ही इस कार में करीब 200 से 300 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है.
Tata Punch EV
आपको बता दें कि इस कार में सिंक्रोनस मोटर और एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इस कार में आपको 24 किलोवॉट का मोटर देखने को मिल जाएगा. ये मोटर 74 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम है.
Tata Punch EV Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच यूनिट, हैप्टिक टच कंट्रोल, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरे, डिजिटल इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Tata Punch EV Price
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये कार लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर ईवी (Hyundai Exter EV) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स की आने वाली ये नई कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Taisor कंपनी की नई कार जल्द देगी दस्तक, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स