TATA Punch: लॉन्च से पहले ही लीक हुए इस माइक्रो SUV के फीचर्स और कीमत

 
TATA Punch: लॉन्च से पहले ही लीक हुए इस माइक्रो SUV के फीचर्स और कीमत

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी TATA Motors इस त्योहारी सीजन ग्राहकों के लिए अपनी सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी TATA Punch को लॉन्च करने वाली है बता दें कि ऑफिशियली कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके फीचर और कीमत की जानकारी सामने आ गई है.कंपनी पिछले कुछ समय से TATA Punch के इंटीरियर और एक्सटीरियर की तस्वीरे शेयर कर रही है. और अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में TATA Punch की डिटेल्स लीक होने की बात कही जा रही है. इस माइक्रो एसयूवी के इंजन और फीचर्स की काफी जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार TATA Punch को एक इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. जो 1.2-लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड इनलाइन इंजन होगा. जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. बता दें कि ये इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आएगा. इसमें दो ड्राइविंग मोड्स ईको और सिटी देखने को मिलेंगे. Punch के ऑटोमैटिक वेरिएंट में ट्रैक्सन प्रो मोड भी देखने को मिल सकता है जो कि इंफोटेनमेंट स्क्रीन के माध्यम से कार ड्राइव करने वाले को खराब रास्ते और कीचड़ की जानकारी देगा. TATA की इस SUV में डायना प्रो टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो कार के एयर इनटेक क्षमता को बढाता है.

WhatsApp Group Join Now

TATA Punch में इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी, फॉग लैंप्स और ब्रैक स्वे कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस SUV में 366 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस मिलेगा. इसमें 90 डिग्री तक खुलने वाले डोर्स दिए गए हैं साथ ही इस SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है जो कि काफी अच्छा है.

फिलहाल TATA Punch की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इस SUV को 5 लाख रुपये में लॉन्च कर सकती है. TATA की ये कार व्हाइट, स्टोनहेंज, ग्रे, ऑरेंज, अर्बन ब्रॉन्ज और ब्लू कलर वेरिएंट के साथ आएगी. साथ ही ये कार डुअल टोन कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च होगी. TATA Punch का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis जैसी कार से होगा.

यह भी पढें: Discount: Volkswagen की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

Tags

Share this story