इस कार के दरवाजे खुलेंगे उपर, देखिए मार्केट में लॉन्च हुई ये बेहतरीन electric car, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

 
इस कार के दरवाजे खुलेंगे उपर, देखिए मार्केट में लॉन्च हुई ये बेहतरीन electric car, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

मार्केट में अब एक ऐसी electric car आ गई है जिसे देख कर आप भी हैरान हा जाएंगे. जी हां दरअसल इस कार के दरवाजे किसी लग्जरी कार कि तरह उपर कि ओर खुलते हैं. साथ ही इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी ने इसमें धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की कार निर्माता कंपनी DeLorean ने फिर से वापसी की है. जिसके बाद से कंपनी ने अपनी एक बेहतरीन कार न्यू Alpha 5 को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है. हालांकि देश में ये कार कब मिलेगी इस बात से फिलहाल अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है.

ये हैं धांसू electric car

आपको बता दें कि DeLorean Alpha 5 में एक कर्व्ड और स्मूद बॉडी मिलती है. जिसमें 0.23 के ड्रैग फिगर का कम गुणांक है. Alpha 5 electric car के फ्रंट एंड में स्लीक LED लाइटबार के साथ एक स्कल्प्टेड बोनट है जो DMC-12 बॉक्सी हेडलाइट्स को मॉडर्न ट्रिब्यूट देता है. इस electric car में बेहतर एयरो के लिए टर्बाइन-स्टाइल व्हीलल भी दिए हैं. जो नई कार को साइड से देखने पर फ्लेयर्ड व्हीलार्च और आइकॉनिक गुलविंग डोर के साथ स्टैंडआउट फीचर्स हैं. कार के बैक साइड में लाइटबार स्टाइल टेललाइट्स और डेलोरियन लोगो दिया है. इसकी लंबाई 4,995mm, चौड़ाई 2,044mm और उंचाई 1,370mm है. इसका व्हीलबेस 2,300mm है.

WhatsApp Group Join Now
इस कार के दरवाजे खुलेंगे उपर, देखिए मार्केट में लॉन्च हुई ये बेहतरीन electric car, कीमत जान आप भी रह जाएंगे हैरान
Image Credit- DeLorean

DeLorean Alpha 5 में बेहद लग्जरी इंटीरियर मिलता है. इसमें स्टीयरिंग के सामने एक बड़ी सी स्क्रीन दी है. जिसमें ड्राइविंग से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी. वहीं, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर की सीट के बीच में एक बड़ा सा डिवाइडर दिया है. जिसमें एक टच स्क्रीन के साथ कुछ कंट्रोल दिए हैं. कार में कॉफी के लिए दो बड़े कप होल्डर हैं. कार में कुल चार लोग बैठ सकते हैं. खास बात ये है कि कार में बड़ी विंडो दी गई हैं. जिससे बाहर का नजारा ज्यादा बेहतर दिखता है.

डेलोरियन अल्फा 5 में 100kWh से बड़ा बैटरी पैक होगा. इसे यूनाइटेड स्टेट्स एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के परीक्षण मानकों के अनुसार एक बार चार्ज करके 482.6km से अधिक की दूरी तय कर पाएंगे. ये सेडान सिर्फ 3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.

यह भी पढ़ें: Hero Electric की ये पहली स्कूटी करेगी मार्केट का माहौल गर्म, कंपनी इतने सस्ते में करने जा रही लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story