Honda Activa चलाने वालों को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम, अभी देखिए कंपनी कि नई प्राइस लिस्ट

 
Honda Activa चलाने वालों को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम, अभी देखिए कंपनी कि नई प्राइस लिस्ट

अगर आप भी Honda Activa कि सवारी करते हैं. या फिर होंडा एक्टीवा स्कूटी लेने कि सोच रहे हैं. तो देखिए कंपनी ने अपनी इस शानदार स्कूटी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. दरहसल Honda Activa कंपनी कि सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में ये कंपनी कि सबसे सफल स्कूटी साबित हुई है. आज कल ज्यादातर लोग होंडा एक्टीवा लेना ही पसंद करते हैं. इसके माईलेज और शानदार फीचर्स के कारण ये स्कूटी लोगों के बीच काफी प्रचलित है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कंपनी ने कितने तक इस बेहतरीन स्कूटी के भाव बढाए हैं.

इतनी मंहगी हुई Honda Activa

Honda 2Wheeler India ने अपने पॉपुलर स्कूटी Activa 125 और Activa 6G स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. दोनों स्कूटरों को 500 से 1,000 तक मंहगा कर दिया गया है. इसके साथ ही ये बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है. Honda Activa 6G रेंज अब 71,432 रुपये से शुरू होती है, जबकि एक्टिवा 125 अब 74,989 रुपये से शुरू होती है. आपको बता दें कि दोनों मॉडलों पर कुल मूल्य में मामूली वृद्धि की गई है. जबकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक्टिवा 6जी वर्तमान में कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जबकि एक्टिवा 125 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now

फीचर्स

Honda Activa चलाने वालों को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम, अभी देखिए कंपनी कि नई प्राइस लिस्ट
Image Credit- Honda motorcycle

Activa 125 एक 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जिसे 6,500rpm पर 8.18bhp की अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए रेट किया गया है. यह भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 को टक्कर देती है. एक्टिवा 6जी में छोटा 109 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत की प्रमुख टू-व्हीलर बिक्रेता कंपनी Hero MotoCorp ने भी अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमत बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत 5 अप्रैल से लागू हो गई हैं. मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतें 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी देखें: देश में खत्म हुआ इस कंपनी का सफर, अगर आपके पास भी है ये Car, तो देखें कहां से मिलेगी सर्विस, अभी जानिए फुल डिटेल्स

Tags

Share this story