Tata motors की इन गाड़ियों की कीमतें आज से जाएंगी बढ़, कंपनी ने कहा इस वजह से बढ़ाने पड़े दाम, अभी जानें डिटेल्स
Tata motors आज से यानी 1 जुलाई 2022 से अपनी कई गाड़ियों के दाम में बढ़ोत्तरी करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने ये फैसला किसी कारणवस लिया है. जिसके बारे में कंपनी ने खुद बताया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata motors के कमर्शियल वाहनों कि कीमत कल से बढ़ जाएंगी. कंपनी ने इनकी कीमत 1.5 से 2.5 प्रतिशत तक दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि भारतीय बाजार में अभी सबसे ज्यादा Tata motors के ही कमर्शियल वाहन चलते हैं. जिसकी कीमत कई सालों से कंपनी ने नहीं बढ़ाई थी. लेकिन कंपनी ने प्रोडक्शन कॉस्ट का हवाला देते हुए अब अपने इन वाहनों कि कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है.
इन वजहों से बढ़े Tata motors की गाड़ियों के दाम
आपको बता दें कि Tata motors की अन्य खबरों की बात करें तो सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग के साथ कार निर्माता अपनी सीएनजी रेंज का विस्तार करने की योजना बना रहा है. इंडो-जापानी वाहन निर्माता Maruti Suzuki नई मारुति Brezza CNG, बलेनो सीएनजी और स्विफ्ट सीएनजी के साथ अर्टिगा एमपीवी के तीन नए सीएनजी वैरिएंट्स को रोल आउट करने के लिए तैयार है. ह्यूंदै के वेन्यू और किआ के सोनेट एसयूवी के सीएनजी वर्जन पर काम करने की भी खबर है. जहां टाटा मोटर्स नेक्सन सीएनजी लाएगी, वहीं जापानी कार निर्माता टोयोटा ग्लैंजा को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश करेगी.
हाल ही में, Tata Nexon CNG को देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. मॉडल के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन - 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ आने की संभावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा मोटर्स नजदीकी भविष्य में Punch CNG पेश कर सकती है. यह मिनी एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट शामिल किया जाएगा.
Tata के भविष्य की योजनाओं की बात करें तो कंपनी ने एसयूवी और ईवी समेत कई नए मॉडल्स की योजना बनाई है. लाइनअप में Tata Curvv कॉन्सेप्ट आधारित EV, Tata Avinya कॉन्सेप्ट आधारित EV, Tata Sierra EV और Punch EV शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स सेगमेंट में हुआ धमाल, KTM RC 390 के टक्कर में लॉन्च हुई ये धांसू Bike, अभी जानें कीमत