Hyundai की इस कार पर चल रहा है 7 से 8 महीने का वेटिंग पीरियड, जानिए सबकुछ
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motors की कारों को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पङेगा. क्योंकि कुछ कारणों की वजह से गाङियों की सप्लाई समय पर नहीं हो रही है लेकिन फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा डिमांड Hyundai Creta की हो रही है यह भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारो में से एक है. Creta की इतनी पॉपुलैरिटी के कारण ही इसका वेटिंग पीरियड बढता जा रहा है Hyundai Creta एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जो भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की जाती है.
वेटिंग पीरियड की बात करें तो फिलहाल इस कार का वेटिंग पीरियड 8 महीने का है इसका सबसे बड़ा कारण है सेमी कंडक्टर चिप की शॉर्टेज आना. सेमी कंडक्टर चिप की कमी होने कारण कंपनी की सप्लाई चैन पर भी काफी प्रभाव पङा है इसलिए Creta की जितनी मांग हो रही है उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है इसलिए वेटिंग पीरियड 8 महीने तक बढ गया है.
फिलहाल भारत में Creta के दो वेरिएंट SX और SX (O) की डिमांड सबसे ज्यादा है और इसलिए इन दोनों वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 8 महीने का है. फिलहाल Hyundai Creta के बाकि सभी वेरिएंट्स उपलब्ध है लेकिन ये दो वेरिएंट ज्यादा डिमांड में होने के कारण मांग के हिसाब से उपलब्ध नहीं है.
इंजन की बात करें तो Hyundai Creta को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था. ये तीनों इंजन Bs6 कंम्प्लायंट है जिसमें एक 1.4-लीटर टर्बोचाज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 138 bhp का पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 113 bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 113 bhp का पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Hyundai Creta के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और लेदर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो Creta का इंटीरियर पहले की तुलना में काफी ज्यादा प्रिमियम है Hyundai Creta दो इंटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आती है जिसमें एक ब्लैक-बेज डुअल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है.
यह भी पढें: 2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल