2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

 
2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

साल 2020 ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस साल बहुत सारी कंपनियों ने BS4 से BS6 में परिवर्तन के कारण बहुत सारे मॉडल को बंद कर दिया था. और फिर Covid-19 के आ जाने से कंपनियों की बिक्री पर काफी प्रभाव पङा था. इस साल में कुछ मॉडल तो ऐसे रहे जिनको कंपनियों ने बंद ही कर दिया. आज हम आपको बताएंगे कि 2021 में वो कौनसी कार और SUVs थी जिन्होंने अलविदा इंडिया कहा. आइए जानते हैं.

Ford Aspire:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Ford ने Aspire को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है बता दें कि ये कार Figo का सेडान संस्करण था. Aspire दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में आती थी. अपनी अच्छी गुणवत्ता के लिए ये कार काफी पॉपुलर हुई थी. लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया था लेकिन फिर ये कार मार्केट में टिक नहीं पाई. Aspire का मुकाबला Hyundai Aura और Maruti Suzuki Dzire से था.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Yaris:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Toyota ने हाल ही में यह घोषणा की थी कंपनी अब Yaris को हमेशा के लिए बंद कर रही है अब इस सेडान के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. अब कंपनी Maruti Suzuki Ciaz पर आधारित Toyota Belta को लाएगी. कंपनी अगले महीने भारत में नई Belta लॉन्च कर सकती है.

Ford Endeavor:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Ford ने भारत में Endeavor को बंद करने का निर्णय ले लिया है बता दें कि ये एक मात्र ऐसी गाङी थी जो Toyota Fortuner को कङी टक्कर देती थी. Endeavor भारत में काफी लोकप्रिय भी हुई थी लेकिन कम उत्पादन के कारण ये गाङी इतनी सफल नहीं हो पाई. बता दें कि Ford ने देश की पहली 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली Endeavor को लॉन्च किया था.

Ford Figo:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Ford Figo भी एक ऐसी कार थी जो भारत में काफी लोकप्रिय हुई थी लेकिन अब कंपनी ने इस कार को हमेशा से भारतीय मार्केट से हटाने का निर्णय लिया है. बता दें कि Ford Figo का क्रॉसओवर संस्करण भी था जिसे Freestyle के नाम से बेचा जाता था. लेकिन कंपनी ने अब इसे भी बंद कर दिया है. Figo दो इंजन ऑप्शन में आती थी जिसमें ऑटोमैटिक भी शामिल था.

Honda Civic:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Honda ने भी आखिरकार Civic को बंद कर दिया. बता दें कंपनी ने 2019 में Civic की 10th जनरेशन को लॉन्च किया था. लेकिन बिक्री के मामले में ये सेडान काफी पिछड़ गई थी. और कोरोना महामारी के आ जाने से Civic की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा था फिर कंपनी ने Civic को हमेशा के लिए बंद कर दिया.

Honda CR-V:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

आखिरकार Honda ने CR-V को भी भारत में बंद कर दिया इसके पीछे सबसे बड़ी वजह इस कार की बिक्री में हुई गिरावट थी. ये कार ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम नहीं हो पाई. क्योंकि इसकी टक्कर में Ford Endeavor और Toyota Fortuner जैसी गाङिया थी जिनके आगे Honda CR-V कहीं भी टिक नहीं पाई. इस कॉम्पिटीशन को देखते हुए Honda ने CR-V को हमेशा के लिए बंद कर दिया.

Mahindra XUV500:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Mahindra ने भी अब XUV500 को बंद करने का फैसला कर लिया है फिलहाल ये कार भारत में उपलब्ध है लेकिन नई XUV700 आने के बाद कंपनी XUV500 को बंद कर देगी. XUV500 एक नए नाम के साथ बाद में फिर से आएगी और फिर इसका मुकाबला Kia Seltos और Hyundai Creta से होगा.

Mahindra Alturas G4:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Mahindra अब Alturas G4 को भी हमेशा के लिए भारत में बंद करने जा रही है क्योंकि इस कार की बिक्री उतनी नहीं हो पाई जितनी कंपनी को उम्मीद थी. इस साल के शुरुआत में कंपनी के पास Alturas G4 के सिर्फ 500 CKD किट थे. जैसे ही ये सभी किट समाप्त हो जाएंगे तो कंपनी इस कार को बंद कर देगी.

Ford EcoSport:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

Ford ने अपनी पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में बंद करने का निर्णय ले लिया है. बता दें कि Ford EcoSport अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर हुई थी और ये Ford की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी. लेकिन अब कंपनी EcoSport को भारत में हमेशा के लिए बंद करने का फैसला कर लिया है.

Hyundai Grand i10:

2021 में बाय-बाय इंडिया कहेगी ये कारें: लिस्ट में Mahindra XUV500 से लेकर Ford Endeavor तक है शामिल

प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने भी इस साल की शुरुआत में Grand i10 को मार्केट से हटा लिया था और फिर जनवरी में कंपनी ने इसे Nios में बदलकर Grand i10 मॉडल को बंद कर दिया था. पुराने मॉडल के मुकाबले कंपनी ने नए Nios मॉडल में काफी बदलाव किए थे.

यह भी पढें: भारत में जल्द आ रही है ये 5 किफायती कारें, जानिए लॉन्च तारीख और फीचर्स

Tags

Share this story