ये हैं देश की बेहतरीन गाड़ियां जिनमें कंपनी देती है air purifier, साथ ही मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

 
ये हैं देश की बेहतरीन गाड़ियां जिनमें कंपनी देती है air purifier, साथ ही मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियां हैं जिनमें air purifier मिलते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में वायु प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ चुका है. और साथ ही कोरोना वायरस का दौर भी देश ने बखूबी झेला है. इसी को देखते हुए कई बेहतरीन गाड़ियां लोगों को कार में air purifier देती हैं. इसके साथ ही आपको इन गाड़ियों में आपको जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मार्केट में मौजूद ऐसी बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जिसमें आपको पहले से ही एयर प्यूरिफायर फिटेड मिलेगा.

इन गाड़ियों में मिलता है air purifier

ये हैं देश की बेहतरीन गाड़ियां जिनमें कंपनी देती है air purifier, साथ ही मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Hyundai

आपको बता दें कि Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV रही है. 2020 हुंडई क्रेटा एक इन-बिल्ट HEPA एयर प्यूरीफायर के साथ आती है और इस विशेष वाहन के आर्मरेस्ट पर एक विशाल डिस्प्ले भी होता है जो वास्तव में आपको धूल के कणों या प्रदूषकों की रीयल-टाइम रीडिंग दिखाता है. इस कार को कंपनी ने 10.44 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में पेश किया है.

WhatsApp Group Join Now

Kia Seltos

ये हैं देश की बेहतरीन गाड़ियां जिनमें कंपनी देती है air purifier, साथ ही मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Kia motors

इसके साथ ही Kia Seltos में भी आपको एयर प्यूरिफायर देखने को मिल जाता है. आपको बता दें कि SUV के सबसे टॉप वेरिएंट में पेश किया गया है और इतना ही नहीं. इन-बिल्ट air purifier को आप अपने हिसाब से ऑपरेट कर सकते हैं. जो विभिन्न स्थितियों के अनुसार काम करते हैं. इसके अलावा एक आकर्षक परफ्यूम डिस्पेंसर भी है जो केबिन को किसी भी गंध से दूर रखता है. इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 10.49 लाख रुपए रखी है.

Renault Kiger

इसके साथ ही आपको Renault Kiger में भी air purifier देखने को मिल जाता है. इस कार में इसके साथ काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखऩे को मिल जाते हैं. साथ ही कार का लुक भी बेहद स्टाइलिश है. इस कार में कंपनी ने करीब 38 हजार रुपए के कार एक्सेसरी उपलब्ध कराई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 6 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: ये हैं 15 लाख के बजट में आने वाली बेहतरीन Electric Cars, जबरदस्त रेंज के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स

Tags

Share this story