भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये इलेक्ट्रिक SUV's, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज

 
भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रही है ये इलेक्ट्रिक SUV's, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज

भारत में अब इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ रही है ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब EV पर ज्यादा फोकस कर रही है ताकि ग्राहकों की डिमांड को पूरा कर सके. अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए, क्योंकि कई नई इलेक्ट्रिक SUV's भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक कारों के कुछ चुनिंदा ऑप्शन ही उपलब्ध है उनमें Hyundai Kona Electric, TATA Nexon Electric और MG ZS EV जैसी SUV's शामिल हैं. मार्केट में जल्द ही Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV की एंट्री होने वाली है ऐसे में अगर आप चाहें तो इन नई SUV's के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. ऑटोमोबाइल मार्केट में Mahindra का एक अलग ही रूतबा है क्योंकि Mahindra की गाङिया अपने फीचर्स और पावर के लिए जानी जाती है.

आज हम आपको 2 ऐसी EV के बारे में बताएंगे जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. ये SUV's शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी और आने वाले इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में अच्छी रेंज देगी. अगर आप Mahindra के शौकीन हैं और एक नई इलेक्ट्रिक SUV खरीदना चाहते हैं तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. आइए जानते हैं आने वाली इलेक्ट्रिक SUV's के बारे में, कैसे फीचर्स होंगे और क्या कीमत होगी.

WhatsApp Group Join Now

Mahindra eKUV100:

Mahindra अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को जल्द ही लॉन्च करने वाली है कंपनी ने इस EV को eKUV100 का नाम दिया है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. फीचर्स की बात करें तो Mahindra eKUV100 में 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर दी गई है जो 54 PS की पावर और 120Nm का टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी इस SUV में फास्ट चार्जिंग फीचर भी देगी जिसकी वजह से इस EV को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 50 मिनट का समय लगेगा. यह इलेक्ट्रिक कार अपनी पावरफुल बैटरी की वजह से लगभग 147 किमी की स्पीड हासिल करने में सक्षम होगी. अगर कीमत की बात करें तो Mahindra eKUV100 की कीमत 8 लाख रुपये से 9 लाख रूपये के बीच हो सकती है. इस SUV की ज्यादा जानकारी इसके लॉन्च पर ही मिलेगी, लेकिन एक बात तो तय है कि यह EV जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होगी.

Mahindra eXUV300:

कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी लोकप्रिय कार Mahindra XUV300 को लॉन्च किया था और इस SUV ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इसी सफलता को देखते हुए अब कंपनी XUV300 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि XUV300 को कंपनी की सबसे सुरक्षित SUV माना जाता है. Mahindra ने eXUV300 को ऑटो एक्सपो 2020 में दुनिया के सामने पेश किया था और अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने का मन बना लिया है. इस EV का डिजाइन लगभग XUV300 से मिलता जुलता है और इसके डिजाइन में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. Mahindra eXUV300 सिंगल चार्ज में 375 से 400 किमी की दूरी तय करेगी.

बता दें कि यह एक स्टाइलिश EV होगी, जो फुली फीचर लोडेड होगी. यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में उपलब्ध अन्य EV को कङी टक्कर देगी. उम्मीद है कि Mahindra इस कार को किफायती कीमत पर लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स का कहना है कि eXUV300 बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी.

यह भी पढें: Hyundai ने पेश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी Casper, जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स

Tags

Share this story