Electric Vehicle खरीदने पर अक्सर होती है ये परेशानियां, जानिए कैसे रखें ख्याल

 
Electric Vehicle खरीदने पर अक्सर होती है ये परेशानियां, जानिए कैसे रखें ख्याल

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ रहे हैं ऐसे में अब ज्यादातर लोग Electric गाङिया ही खरीद रहे हैं देखा तो इलेक्ट्रिक गाङियों के बहुत सारे फायदे भी है एक तो इन गाङियों से वायु प्रदूषण नहीं होता और दूसरा इन गाङियों की कीमत भी कम होती है. वैसे भी आजकल ज्यादातर ऑटो मेकर EV पर ही ज्यादा फोकस कर रही है क्योंकि लोगों की डिमांड भी बढ रही है लेकिन इलेक्ट्रिक गाङी खरीदने की बाद भी ग्राहकों को कई परेशानियां होती है आज हम इसी बारें में बात करेंगे कि EV खरीदने के बाद लोगों को किन परेशानियों का सामना करना पङता है.

पब्लिक EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर

Electric Vehicle खरीदने पर अक्सर होती है ये परेशानियां, जानिए कैसे रखें ख्याल
Image Credits: Pixabay

फिलहाल भारत में सार्वजनिक इलैक्ट्रिक बैटरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इतना ज्यादा डेवलप नहीं हुआ है जितना कि होना चाहिए. अगर आप गाङी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद घर से निकलते हैं तो आप गाङी की ड्राइविंग रेंज के मुताबिक एक निश्चित दूरी ही तय कर पाएंगे. क्योंकि इलेक्ट्रिक गाङी को चार्ज करने की जरूरत पङती है ऐसे में आपको नजदीक कोई चार्जिंग प्वाइंट नहीं मिलता है तो बङी दिक्कत होती है.

WhatsApp Group Join Now

सर्विस स्टेशन

फिलहाल EV के लिए सर्विस स्टेशनों की भी बङी कमी दिख रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल में पेट्रोल और डीजल गाङियों के मुकाबले पार्ट्स काफी कम होते हैं और बैटरी होने के कारण शॉर्ट सर्किट या दूसरी किसी तरह की टैक्नीकल खराबी आने की संभावना रहती है ऐसे में नजदीक EV सर्विस स्टेशन होने के कारण आपको मैकेनिक को घर पर बुलाना पङेगा, तो ऐसे में आपका समय भी बर्बाद होगा. इलेक्ट्रिक गाङी रखने वालों के लिए सर्विस स्टेशन की कमी होना बहुत बङी परेशानी है.

व्हीकल की रेंज

EV ऑनर्स के लिए गाङियों की रेंज को लेकर भी निश्चित रूप से एक चिंता है क्योंकि जब आप कार को घर से लेकर निकलते हैं और कहीं बीच रास्ते में ही चार्जिंग खत्म हो गई तो फिर आपको गाङी को टो करवाकर ले जाना होगा.

यह भी पढें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani ने खरीदी 1.56 करोड़ रुपये की ये लग्जरी कार, जानिए इसमें क्या है खास

Tags

Share this story