देश में आज भी अपना दबदबा बनाए हुई हैं ये टॉप 3 Diesel cars, माईलेज इतना शानदार कि आपके भी उड़ जाएंगे होश, अभी जानें फुल डिटेल्स

देश में आज भी ऐसी गाड़ीयां मौजूद हैं जो अपने माईलेज और परफार्मेंस के लिए जानी जाती है. ये Diesel cars अपना दबदबा मार्केट में कायम रखी हुई हैं. इसके साथ ही इन गाड़ीयों कि कीमत भी इतनी कम है कि लोग इसे हाथों हाथ खरीद लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन किफायती गाड़ीयों कि खासियत इनका शानदार माईलेज ही है. क्योंकि लो मेंटेनेंस में अगर कोई गाड़ी आपको दमदार माईलेज दें तो कौन ऐसी गाड़ी नहीं खरीदना चाहेगा.
Diesel cars में सबसे अव्वल Tata Altroz

Tata motors कि अल्ट्रोज़ कंपनी कि सबसे बेहतरीन गाड़ीयों में से एक है. इसके साथ ही ये कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. यह प्रीमियम हैचबैक बाज़ार में मौजूद सबसे सस्ती डीजल कारों में से है. कीमत की बात की जाए तो 7.42 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए तक जाती है. टाटा अल्ट्रोज में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 90hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिल जाएगा. यह 25.11kpl का माइलेज देती है.
Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai कि ये कार अपने सेगमेंट कि सबसे बेहतरीन Diesel cars है. लोग इसे इसके स्टाइलिश लुक और दमदार माईलेज के लिए ज्यादा पसंद करते हैं. इसके साथ ही अगर इस कार कि कीमत कि बात कि जाए तो कंपनी कि ओर से इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 7 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसका टॉप मॉडल आपको करीब 8.50 लाख रुपए तक का पड़ेगा. इस कार के फीचर्स कि बात कि जाए तो इसमें आपको 1.2-लीटर का डीजल इंजन मिलता है. जो 75hp का पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड मैन्युअल के अलावा इसके साथ एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
Hyundai Aura

Hyundai कि Aura भी सेडान सेगमेंट में काफी प्रचलित कार है. इसमें आपको 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है. जो 75hp और 190Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या फिर 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह 25.40kpl तक का माइलेज दे सकती है. इस कार कि कीमत को देखें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 8 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 9.4 लाख रुपए खर्च करने होंगे.