Maruti Suzuki की ये 7 लाख कि कार मिल रही मात्र 2 लाख में, कंपनी के इस ऐलान के बाद लोगों में इस कार को लेने की लगी होड़

 
Maruti Suzuki की ये 7 लाख कि कार मिल रही मात्र 2 लाख में, कंपनी के इस ऐलान के बाद लोगों में इस कार को लेने की लगी होड़

Maruti Suzuki की कई कार मार्केट में मौजूद हैं. जो अपने शानदार परफार्मेंस और बेहतरीन माईलेज के लिए जानी जाती है. लेकिन कंपनी की ये ऐसी कार है जिसमें आपको शानदार माईलेज, ज्यादा स्पेस और धांसू परफार्मेंस सभी कुछ एक साथ मिल रहा है. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki WagonR की. जिसे कंपनी कि सबसे बेहतरीन कार माना जाता है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 25 से ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. साथ ही अगर इसके सीएनजी वैरियंट कि बात करें तो यहां इस कार का माइलेज करीब 32 किमी प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाता है. इस कार के फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने इसमें बहुत ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं.

ऐसे खरीदें Maruti Suzuki कि ये कार

आपको बता दें कि ये कार अपने स्पेस और माइलेज के लिए जानी जाती है. आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस कार को कम कीमत के साथ खरीद सकते है. आप इस कार का 2 लाख रूपये डाउन पेमेंट करके खरीद सकते है. इसलिए EMI Calculator के हिसाब से बैंक आपको पूरे 5 साल का वक्त देगी.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki की ये 7 लाख कि कार मिल रही मात्र 2 लाख में, कंपनी के इस ऐलान के बाद लोगों में इस कार को लेने की लगी होड़
Image Credit- Maruti suzuki India

इसपे बैंक आपसे 8.80 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा. ईएमआई के तौर पर आपको हर महीने 8,164 देने होगे. इसलिए आप खरीदारी में देर नहीं करें. Maruti Suzuki के इस मॉडल पर आपको 38 हजार रूपये की छूट मिलेगी. ये कार चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है.

कार में नए सिलेरियो और Baleno 1 लीटर 67ps/89 Nm में मिलेगा. साथ ही 1.2 लीटर 90/ps 113Nm ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन अवेलेबल है. दोनों इंजन पर निष्क्रिय इंजन स्टार्ट और स्टॉप उपलब्ध है. साथ ही 5-speed एमटी और साथ ही 5 स्पीड एएमटी है. कार की CNG किट 1लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है. और यह 5-speed MT के साथ है.

यह भी पढ़ें: Pajero आ रही अपने नए इलेक्ट्रिक वर्जन में, धांसू फीचर्स के साथ दिखने में है धांसू, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story