Tata Nexon का यह कलर ऑप्शन बंद, टचस्क्रीन में किया गया अपडेट
Tata Motors की पॉपुलर सेग्मेंट Nexon ने टेक्टोनिक ब्लू कलर का ऑप्शन बंद कर दिया है जबकि यही कलर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का लॉन्च कलर था। इस कलर ऑप्शन को Tata Motors ने अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार Tiago से भी इसी कलर को हटाया था। इसकी जगह अब टियागो में ऐरिज़ोन ब्लू कलर एड किया गया है। टेक्टोनिक ब्लू रंग के बंद होने के बाद, Nexon अब सिर्फ 5 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें फोलिज ग्रीन, कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर और डेटोना ग्रे शामिल हैं।
NEXON में किया गया बदलाव
Tata Nexon के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से फिजिकल बटन को भी हटा दिया गया है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में दिए गए फिजिकल बटन के जरिए यूजर्स वॉल्यूम या ट्रैक में बदलाव करने, फोनबुक एक्सेस करने जैसे कई काम कर पाते थे। अब सारे फीचर्स टचस्क्रीन के अंदर डिजिटल कर दिए गए हैं।
Tata Nexon है सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV
Tata Nexon कॉम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108bhp और 170Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन 108bhp और 260Nm का टार्क निकालता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AMT ऑटोमैटिक के साथ आते हैं।
Tata Motors ने नेक्सॉन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 7.19 लाख रुपये से 11.62 रुपये के बीच उपलब्ध है। जबकि नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 12.95 लाख रुपये के बीच है।
Nexon का कम्पीटीशन हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, किआ सॉनेट, और महिंद्रा एक्सयूवी 300 के साथ किया जाता है।
यह भी पढ़ें: TOP 5 SUV: 10 लाख के अंदर मिलेगी टर्बो पेट्रोल इंजन वाली दमदार एसयूवी, जानें फीचर्स और कीमत