Hero को पछाड़ ये कंपनी बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि बादशाह, देखिए ये कंपनी आपको बेहद ही कम कीमत में देती है बेहतरीन स्कूटर्स

 
Hero को पछाड़ ये कंपनी बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि बादशाह, देखिए ये कंपनी आपको बेहद ही कम कीमत में देती है बेहतरीन स्कूटर्स

Hero electric देश में काफी प्रचलित टू व्हीलर निर्माता कंपनीयों में शुमार है. इसके साथ ही हीरो बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम रखे थे. लेकिन वह सफल नहीं हो सके. जी हां देश में Ola electric ने Hero electric को पछाड़ देश में अव्वल स्थान हासिल कर लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक को इस महीने काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है.

Hero को पछाड़ आगे निकली Ola

2022 की कुल बिक्री में हीरो इलेक्ट्रिक 34,714 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ सबसे आगे है. दूसरी ओर, ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2022 के अंत तक 26,817 इकाइयां बेची हैं. हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल का कहना है कि भले ही कंपनी को आपूर्ति की कमी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने वैकल्पिक स्रोतों का सहारा लिया है जो उत्पादन को प्रभावित नहीं करेंगे. ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री दिसंबर 2021 से ऊपर की ओर बढ़ रही है. पिछले 5 महीनों में यह पहली बार है जब यह हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री को पार करने में सफल रही है.

WhatsApp Group Join Now
Hero को पछाड़ ये कंपनी बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि बादशाह, देखिए ये कंपनी आपको बेहद ही कम कीमत में देती है बेहतरीन स्कूटर्स
Image Credit- Ola electric

यह उपलब्धि तब भी हासिल हुई है जब कंपनी को आपूर्ति के मुद्दों से लेकर पुर्जों की कमी से लेकर ग्राहकों की शिकायतों तक की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. Ola Electric सेग्मेंट में सबसे तेज गति से चलने का दावा करता है. Ola S1pro की टॉप स्पीड 116 किलो मीटर प्रति घंटे की है. वहीं ड्राइविंग रेंज की बात करें तो ये भारत में सिंगल चार्ज पर 181 km की धांसू ड्राइविंग रेंज देता है जो इसे देशा का दूसरा सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाला ई-स्कूटर बनाता है. 

यह भी देखें: इस सख्श ने बना दी अनोखी Bike, आगे का पहिया चलता है बैटरी से और पीछे वाला पैट्रोल से, अभी देखिए इस इस वजह से किया सख्श ने ये कमाल

Tags

Share this story