भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है Honda की ये धांसू बाइक, फीचर्स जानकर खरीदने का मन करेगा

प्रसिद्ध टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Honda जल्द ही भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट के लिए नई Honda NT1100 स्पोर्ट्स टूरर बाइक के लिए एक पेटेंट रजिस्ट्रेशन करवाया है. अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर ये बाइक CRF1000L के नाम से अफ्रीका में काफी प्रसिद्ध है. ये बाइक DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं डिटेल्स..
इंजन
इंजन की बात करें तो Honda की इस बाइक में 1,084cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है इस इंजन को 7,500rpm पर 102hp की अधिकतम पावर के लिए रेट किया गया है और 104Nm का पीक टॉर्क और 6,250rpm पर रिकॉर्ड किया गया है. ये इंजन 6-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस टूरिंग बाइक में व्हील कंट्रोल, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल ( HSTC ), तीन डिफॉल्ट राइडिंग मोड्स- रेन, टूर और अर्बन के साथ आती है. साथ ही इस मोटरसाइकिल में ऐप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 6.5-इंच TFT टचस्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Honda की इस बाइक में हीटेड ग्रिप्स, सेल्फ-कैंसलिंग इंडीकेटर्स, थ्रॉटल बाय वायर और इमेरजैंसी स्टॉप इंडीकेटर्स देखने को मिल सकते हैं.
कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इस बाइक की कीमत खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि, भारत में Honda NT1100 बाइक की कीमत 12.20 लाख रुपये से लेकर 13.22 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढें: भारत में लॉन्च हुई नई Toyota Glanza, किफायती दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, इन गाड़ियों से होगी टक्कर