इस दिवाली ये बेहतरन 7 सीटर cars आपके लिए होंगी बेस्ट, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, जानें डिटेल्स

 
इस दिवाली ये बेहतरन 7 सीटर cars आपके लिए होंगी बेस्ट, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जिसे आप बेहद सस्ती कीमत में इस दिवाली अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस दिवाली और धनतेरस पर अगर आप भी कोई बेहतरीन कार्स लेने कि सोच रहे हैं तो Maruti Suzuki से लेकर Kia Motors तक आपको बेहतरीन ऑफर्स में अपनी कार्स उपलब्ध करा सकती हैं. साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाएगा.

ऐसी हैं ये बेहतरीन 7 सीटर cars

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Ertiga कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ी मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार माईलेज भी देखने को मिल जाता है. इसमें SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 101bhp का पावर और 137Nm का टार्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now
इस दिवाली ये बेहतरन 7 सीटर cars आपके लिए होंगी बेस्ट, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, जानें डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki

ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं. यह इंजन सुजुकी के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम SHVS और लाइटर HEARTECT प्लेटफॉर्म से लैस है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 12 लाख रुपए रखी है.

Kia Carens

इस दिवाली ये बेहतरन 7 सीटर cars आपके लिए होंगी बेस्ट, जबरदस्त फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, जानें डिटेल्स
Image Credit- Kia Motors

Kia ने MPV सेगमेंट में ऑल-न्यू मॉडल Carens के साथ एंट्री की है. यह अपनी सेगमेंट में सबसे बड़े केबिन स्पेस के साथ आती है. यह एमपीवी ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो वेन्यू और किआ सॉनेट में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे 3 इंजन विकल्पों में पेश किया गया है - 113 bhp 1.5-लीटर पेट्रोल, 138 bhp 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 113 bhp 1.5-लीटर टर्बो डीजल. 

Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6 एमपीवी के मैनुअल वर्जन में 20.9 किमी प्रति लीटर की ARAI प्रमाणित माइलेज देने का दावा किया गया है. वहीं, AT वर्जन 20.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 18 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसमें आपको बेहद ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: देश की इन दो गाड़ियों को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, बनी बेहद सुरक्षित cars, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story