MG motors की ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट में करेगी धमाल, Tata motors की होगी अब बोलती बंद, अभी जानें फुल डिटेल्स
MG motors भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी बेहद ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो MG motors कि ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को कड़ी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार कि कीमत भी कंपनी काफी कम रख सकती है. साथ ही आपको इस कार को लेने के लिए कंपनी एक शानदार फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
ये होगी MG motors की बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि अपकमिंग MG motors माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भारत में आने वाली छोटी MG EV के इंटीरियर में ड्यूल-टोन सेट-अप है. इंटीरियर का मुख्य आकर्षण ट्विन 10.25-इंच की स्क्रीन है. स्टीयरिंग व्हील एक दो-स्पोक यूनिट है, जिसमें कई कंट्रोल्स हैं. इनमें ऑडियो और नेविगेशन के लिए कंट्रोल्स हैं, साथ ही इंफोटेनमेंट के लिए वॉयस कमांड बटन भी फिट किए गए हैं. इसमें फ्रंट में ड्राइवर और पेसेंजर सीट के बीच में सेंटर कॉन्सोल भी है, जिसमें रोटेशन वाला गीयर सेलेक्टर नॉब है.
इंडोनेशिया में यह कार दो रेंज ऑप्शन में उपलब्ध होगी. Wuling Air EV का स्टैंडर्ड रेंज वर्जन 200 km की रेंज देने का दावा करता है, जबकि एक्सटेंडेड रेंज मॉडल 300 km की रेंज का दावा करता है.
यदि भारत में भी यह कार इन्हीं ऑप्शन के साथ आती है, तो यह Tata X-Press T EV और Tata Tigor EV को टक्कर देगी, जिनकी रेंज क्रमश: 165 km और 306 km है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेने कि सोच रहे हैं तो एमजी मोटर्स की ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी BS4 की गाड़ी है तो हो जाइए सावधान, नहीं तो कट जाएगा भारी भरकम चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स