एक बार फुल चार्ज करने पर 521KM तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, फीचर के मामले में है सबसे आगे

 
एक बार फुल चार्ज करने पर 521KM तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, फीचर के मामले में है सबसे आगे

इस महीने की शुरुआत में BMW ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BMW iX को लॉन्च किया था. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरिएंट xDrive 40 और xDrive 50 में आती है इस इलेक्ट्रिक कार को 521 किलोमीटर की ऑफिशियल EPA रेंज मिली है ये एक यूएस बॉडी है जो इलेक्ट्रिक गाङियों की रेंज तय करती है.

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का xDrive50 वेरिएंट 611KM की रेंज देता है अगर EPA रेटिंग की बात करें तो इस वेरिएंट के 20-इंच व्हील के साथ 521 किलोमीटर की रेंज देता है जबकि इसके 21-इंच व्हील के साथ 491 किलोमीटर की रेंज मिली थी और 22-इंच व्हील के साथ 507 किलोमीटर की रेंज मिली थी.

WhatsApp Group Join Now
एक बार फुल चार्ज करने पर 521KM तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, फीचर के मामले में है सबसे आगे
Image Credit- WebMedia

xDrive50 वेरिएंट की बात करें तो इसमें 105.2kWh की बैटरी दी गई है जो 523hp की पावर और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 200Kmph है इस इलेक्ट्रिक कार को DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि xDrive50 वेरिएंट 6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है.

इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की बात करें तो BMW iX में बङा कव्ड डिस्प्ले और हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार में नया हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है. बता दें भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को CBU ( कम्प्लीट बिल्ट यूनिट ) रूट के जरिए लॉन्च किया गया है. इसमें 650 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार की ( एक्स-शोरूम ) कीमत 1.16 करोड़ रुपये है. भारत में इस एसयूवी का मुकाबला Mercedes Benz EQC और Audi eTron जैसी गाङियों से होगा.

यह भी पढें: Electric Scooter, दे रहा है 80Km की रेंज 90Kmph की टॉप स्‍पीड से, जाने क्या है इसकी कीमत?

Tags

Share this story