Ertiga को टक्कर देने आ रही है ये शानदार गाड़ी, बेहतर माईलेज के साथ होगी आपके बजट में, देखिए कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजारों में इस साल कई गाड़ीयां लॉन्च होने के लिए तैयार बैंठी हैं. इसीलिए इस बार Ertiga को टक्कर देने के लिए एक विदेशी गाड़ी बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है. इसी कड़ी में देशी से लेकर विदेशी कार कंपनीयां भी भारतीय बाजारों में अपनी-अपनी गाड़ी उतारने के लिए बेताब हैं. इसी साल देश में नई Citroen Berlingo लॉन्च कर सकती है. एर्टीगा के साथ ही इसका मुकाबला देश कि और भी बेहतरीन गाड़ीयों से भी होने वाला है.
दरहसल यह कंपनी इस साल भारत में अपनी पहली 7 सीटर Citroen Berlingo लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी छोटी गाड़ीयों के सेगमेंट में भी अपनी गाड़ीयां ल़ॉन्च करने कि तैयारी में है. जो देश कि फेमश गाड़ी टाटा पंच से हो सकता है.
Ertiga से भी दमदार इंजन और फीचर्स

इस गाड़ी में बहुत सी खासियतें मौजूद है. जो कि देश कि कई गाड़ीयों में आपको नहीं मिलेंगी. इस गाड़ी को पिछले साल भारत में टेस्टिंग किया गया था. जहां इसका सफल परीक्षण हुआ था. उसके बाद से ही इस गाड़ी को भारत में उतारने कि बात शुरु हो गई थी. फिलहाल इसके लुक और फीचर्स को देखें तो इसे PSA के नए EMP2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है. इस एमपीवी को 2 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है.
सिट्रोएन बरलिंगो में सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्ज के साथ ही नए डिजाइन एलिमेंट्स दिखेंगे. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 108 bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और 1.5 लीटर डीजल इंजन 128bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इस गाड़ी कि भारतीय बाजारों में कीमत लगभग 12 लाख रुपए तक हो सकती है.
यह भी देखें: Maruti Suzuki ने नए अवतार में लॉन्च कि ये धांसू गाड़ी, स्टाइलिश लुक के साथ कीमत बेहद कम, अभी देखिए इसके शानदार फीचर्स