ये है देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो फुल हैं चार्ज में देते हैं 236 किमी तक की रेंज
आजकल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी बढ रही है ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी नये-नये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है. हाल ही में भारत में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं इसमें Ola Electric का S1 और S1 Pro, Simple Energy का Simple One, eBikeGo, Okinawa और Hero के स्कूटर शामिल हैं. कुछ इलेक्ट्रिक वाहन सिंगल-चार्ज में लंबी रेंज और ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने का दावा करते हैं. कुछ EV निर्माता कंपनी टॉप फीचर्स और टिकाऊ राइड क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो एक बार फुल चार्ज करने पर शानदार ड्राइविंग रेंज देते हैं. आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में उपलब्ध कुछ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जो ज्यादा रेंज तो देते ही है साथ ही अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं.
Ola Electric Scooter:
Ola ने हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेस वेरिएंट है जो 121 किमी की रेंज देता है. जबकि S1 Pro हाई-एंड वेरिएंट है जो एक फुल चार्ज करने पर 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है. अगर कीमत की बात करें तो, Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रूपये है और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,29,999 रूपये है.
Hero Electric Nyx HX:
Hero भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में अपनी एक अलग ही पहचान है बता दें कि Hero के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बङी वेरायटी है और हीरो के EV भी बिक्री के मामले में सबसे आगे है. Hero Electric Nyx HX की बात करें तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार रेंज देने वाले EV में से एक है. Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2V/30mAh की डुअल बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किमी की रेंज देता है. Hero Electric Nyc HX की एक्स-शोरूम कीमत 64,540 रूपये है.
Simple One:
Simple Energy ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One लॉन्च किया था. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और शानदार लुक के साथ आता है. Simple Energy का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर ईको मोड में 203 किमी की रेंज देता है और ( IDC ) में 236 किमी की रेंज देने में सक्षम है. अगर कीमत की बात करें तो, Simple One की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 रूपये से शुरू होती है.
eBikeGo Rugged:
eBikeGo ने हाल ही में अपने नए Rugged Electric Scooter को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था, जिसमें एक G1 और दूसरा G1+ वेरिएंट है. eBikeGo के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh की दो बैटरी दी गई है जिसे रिप्लेस भी किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह Rugged Electric Scooter 160 किमी की रेंज दे सकता है. eBikeGo का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4G के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स ( IOT ) सिस्टम के साथ आता है. अगर कीमत की बात करें तो G1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रूपये है और G1+ वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रूपये है.
Okinawa i-Praise:
EV निर्माता कंपनी Okinawa ने हाल ही में अपना i-Praise स्कूटर लॉन्च किया था. Okinawa के इस स्कूटर में 3.3kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 1kW BLDC मोटर मिलती है. बता दें कि i-Praise+ स्कूटर Okinawa के टॉप सेलिंग स्कूटर में से एक है कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उदेश्यों को ध्यान में रख कर बनाया है. i-Praise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को कहीं भी ले जा कर चार्ज किया जा सकते हैं. i-Praise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 139 किमी की रेंज दे सकता है. Okinawa i-Praise+ की एक्स-शोरूम कीमत 99,708 रूपये है.
Odysse Hawk Plus:
Odysse का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है फिलहाल इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर सीमित शहरों में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही ये अन्य सभी शहरों में उपलब्ध होंगे. कंपनी का दावा है कि Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग समय 4 घंटे है और इसकी बैटरी को किसी भी थ्री-पिन सॉकेट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है. Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 170 किमी की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.96kW की बैटरी और 1800W की मोटर मिलती है. Odysse Hawk Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 98,500 रूपये है.
यह भी पढें: Volkswagen Taigun के लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ आ रही है ये SUV