Volkswagen Taigun के लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ आ रही है ये SUV

 
Volkswagen Taigun के लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ आ रही है ये SUV

जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen भारत में अपनी नई SUV Volkswagen Taigun को जल्द ही लॉन्च करने वाली है कंपनी ने इस SUV के लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है इस SUV को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस महीने के शुरुआत में Taigun के लिए बुकिंग शुरू की थी. बता दें कि Volkswagen Taigun की डिलीवरी इसी साल सितंबर में शुरू होगी. कंपनी का कहना है कि Taigun SUV की बुकिंग Volkswagen के अधिकारिक डीलरशिप पर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.

आपको बता दें, कि Volkswagen Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट लॉन्च की जाएगी. कंपनी इस SUV का निर्माण पुणे के पास चाकन प्लांट में कर रही है. इस SUV का सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta और TATA Harrier से होगा. आइए जानते हैं इस SUV के फीचर्स और कीमत के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

लुक और डिजाइन:

Volkswagen Taigun के डिजाइन की बात करें, तो इसका डिजाइन काफी हद तक T-Roc से मिलता-जुलता है. इस SUV में स्लीक LED हैडलाइट्स, एलईडी DRL और फॉग लैंप केसिंग को क्रोम केसिंग में गार्निश किया है. SUV के रियर साइड में दोनों साइड की एलईडी टेल लाइट्स को एक एलईडी टेल लाईट की धारी आपस में जोङती है. Taigun में 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं साथ ही कार में सिल्वर रूफ रेल, क्रोम डोर हैंडल और ब्लैक-बी-पिलर्स दिए गए हैं. Taigun SUV के फ्रंट ग्रिल में VW की बेजिंग देखने को मिलती है.

इंजन और पावर:

Taigun SUV के इंजन की बात करें तो, ये SUV दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. इसके एक वेरिएंट में 1.0-लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 115 PS का पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 1.5-लीटर का ट्रबो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 150 PS का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. कंपनी Taigun SUV को तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश करेगी. इसके 1.0-लीटर इंजन ऑप्शन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर इंजन ऑप्शन में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इस SUV में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा.

इंटीरियर और फीचर्स:

Volkswagen Taigun के अंदर डुअल-टोन इंटीरियर मिलेगा जो डिजिटल कॉकपिट के साथ कार को प्रिमियम लुक देगा. इस SUV में 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है बाकी फीचर्स की बात करें तो कार में 10.2 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर, फ्रंट यात्रियों के लिए वेंटिलेटेड सीट, पैनोरोमिट सनरूफ और एंबियंट लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इस SUV में EBD, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी और 6 एयरबैग्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत:

Taigun को एक प्रिमियम SUV कहा जा सकता है फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी का कहना है कि Taigun की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, Volkswagen Taigun की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रूपये से 17 लाख रूपये के बीच हो सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए हमें Taigun के ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना पङेगा.

यह भी पढें: Honda CB200X Vs Hero Xpulse 200: कौन है सेग्मेंट में आगे

Tags

Share this story