Maruti Suzuki की कई गाड़ियां मार्केट में अपने बेहतरीन परफार्मेंस के चलते खूब पसंद की जाती है. इसी कड़ी में आज हम आपको Maruti Suzuki की ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एक शानदार माईलेज के साथ ही बेहद कम कीमत में उपलब्ध भी हो जाएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki Alto कंपनी की सबसे बेहतरीन कार में से एक है. इसके साथ ही ये कार कंपनी की सबसे सफल और सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली कार भी है. कंपनी के अनुसार ये धांसू कार आपको करीब 30 का बेहतरीन माईलेज प्रदान करती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को आप महज 2 लाख रुपए में यहां से बढ़ी आसानी से खरीद सकते हैं.
ये है Maruti Suzuki की धांसू कार
आपको बता दें कि आज की तारीख में 1 नहीं बल्कि कई वेबसाइट और कंपनियां हैं जो यूज्ड कार का बिजनेस करती हैं. यहां तक की मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार बेंचने वाली कंपनियां भी यूज्ड कार बिजनेस से अच्छी कमाई कर रही हैं.

Spinny वेबसाइट पर 2011 मॉडल मारुति सुजुकी ऑल्टो LXI CNG कार बिक्री के लिए उपलब्ध है. दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार 37.9 हजार KM चली है. मैन्युअल मॉडल वाली ये कार पेट्रोल और सीएनजी के साथ उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 1.98 लाख रुपए रखी गई है. इसमें दी गई सीएनजी कंपनी फिटेड नहीं है बल्कि बाहर से फिट कराई गई है.
एक दूसरी वेबसाइट Truebil पर Maruti Suzuki की 2011 मॉडल ऑल्टो k10 VXi बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह कार 37,266km चली है. यह कार 1.75 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है. Truebil पर ही मारुति सुजुकी की 2010 मॉडल Alto K10 VXi उपलब्ध है. यह कार 83,597 km चली है और वेबसाइट पर इसकी कीमत 1.63 लाख रुपए बताई गई है.