20 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी BMW की ये लग्जरी कार, जानिए इसके धांसू फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स

 
20 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी BMW की ये लग्जरी कार, जानिए इसके धांसू फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स

दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW आने वाली 20 जनवरी को भारत में अपनी BMW X3 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. देशभर में इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है कंपनी इस एसयूवी के साथ शानदार ऑफर दे रही है. 2022 BMW X3 को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी 20 लाख रूपये की कीमत वाले स्पेशल 20-इंच एम लाइट अलॉय व्हील मुफ्त में दे रही है. आइए जानते है इस कार के धांसू फीचर्स..

2022 BMW X3 इंजन

इंजन की बात करें तो, नई 2022 BMW X3 में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है लेकिन इसके भारत में आने वाले मॉडल में 3.0-लीटर इंजन मिलने की उम्मीद बिल्कुल ही कम है. लेकिन नई BMW X3 फेसलिफ्ट का इंजन एक्स ड्राइव ऑल-व्हील-ड्रॉइव सिस्टम के साथ आएगा.

WhatsApp Group Join Now

2022 BMW X3 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो 2022 BMW X3 में नए LED हेडलैंप, नया फ्रंट प्रोफाइल, बङी ग्रिल, रूफ रेल्स और विंडो सराउंड पर एलुमिनियम फिनिश देखने को मिलेगी. नए मॉडल के बंपर और एग्जॉस्ट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इंटीरियर की बात करें तो 2022 BMW X3 का इंटीरियर बिल्कुल नया मिलने वाला है इसमें 12.3-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और अपडेटेड स्विच गियर भी मिलेंगे. इस लग्जरी एसयूवी में BMW 4 सीरीज जैसा सेंट्रल कंसोल भी मिलेगा.

कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि, नई 2022 BMW X3 की कीमत 55 लाख रुपये से लेकर 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला Mercedes-Benz GLC, Audi Q5 Facelift और Land Rover Discovery Sport जैसी गाड़ियों से होगा.

यह भी पढें: SUV सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही है Maruti और Toyota की ये शानदार गाड़ियां, जानिए लॉन्च डेट

Tags

Share this story