Toyota की ये नई सेडान Maruti Suzuki Ciaz को देगी पछाड़, कम कीमत में हो रही लॉन्च

 
Toyota की ये नई सेडान Maruti Suzuki Ciaz को देगी पछाड़, कम कीमत में हो रही लॉन्च

Toyota भारतीय बाजार में अपनी एक धांसू सेडान कार लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि Toyota कि ये नई सेडान कार Maruti Suzuki Ciaz को काफी कड़ी टक्कर दे सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई सेडान कार Belta को बहुत ही जल्द मार्केट में पेश कर सकती है. अब इसको देखते हुए मार्केट में पहले से धाक जमाए कंपनीयों में भी काफी हलचल देखने को मिल सकती है. Toyota कि Glanza और Urban Cruiser को भारतीय बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. जिसको देखते हुए ही अब टोयोटा अपनी नई सेडान कार बेल्टा का मार्केट में उतारने जा रही है. एक्पर्ट्स की माने तो इस कार को कंपनी ने बहुत ही एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया है.

ये है नई Toyota Belta

टोयोटा की अपकमिंग सेडान Toyota Belta बेहद पॉपुलर सेडान Maruti Suzuki Ciaz पर बेस्ड होगी. बेल्टा के डिजाइन पर सिआज की झलक दिखेगी. हालांकि टोयोटा बेल्टा में कुछ हद तक कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. बीते दिनों मारुति सुजुकी सिआज के रिबैज्ड वर्जन टोयोटा बेल्टा की टेस्टिंग के दौरान झलक भी दिखी है. टोयोटा बेल्टा हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसमें नई फ्रंट ग्रिल और नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही स्लॉपिंग रूफलाइन होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा बेल्टा को ब्लू, वाइट और रेड जैसे कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Toyota की ये नई सेडान Maruti Suzuki Ciaz को देगी पछाड़, कम कीमत में हो रही लॉन्च
Image Credit- Toyota

टोयोटा बेल्टा को भारत में 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है. टोयोटा बेल्टा की संभावित खूबियों की बात करें तो इस मिडसाइज सेडान में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, क्रूज कंट्रोल, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield का बैंड बजाने मार्केट में आ रही Honda की ये एडवेंजर बाइक, अभी देखें इसका स्टाइलिश लुक

Tags

Share this story