इस शख्स ने अपनी कार में लगवाई 340 करोड़ कि number plate, लोग देख कर हो गए हैरान, अभी जानिए इस शख्स के कारनामे के बारे में

 
इस शख्स ने अपनी कार में लगवाई 340 करोड़ कि number plate, लोग देख कर हो गए हैरान, अभी जानिए इस शख्स के कारनामे के बारे में

कोई इंसान जब कार खरीदता है उसे अपने मनमुताबिक number plate के लिए एक्ट्रा रुपए देने होते हैं. कई लोग अपनी नई कार के लिए काफी ज्यादा रकम चुका कर मनचाही नंबर प्लेट लगवाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी शख्स ने 340 करोड़ का सिर्फ नंबर प्लेट लगवाया हो. जी हां आपने सही पढ़ा है. इस अनोखे नंबर प्लेट कि कीमत 340 करोड़ रुपए है. सोचिए इतना मंहगा नंबर प्लेट तो इस शख्स कि गाड़ी कितने रुपए कि होगी. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसी शख्स के बारे में. कि आखिर इतने मंहगे नंबर प्लेट लगवाने के पीछे क्या राज है.

देखिए कौन सा number plate है इतना मंहगा

दरहसल दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट ब्रिटेन में रहने वाले अफजल के पास है. पेशे से ये शख्स एक कार डिजाइनर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 2008 में ‘F1’ नंबर को करीब 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. अफजल की वेबसाइट के मुताबिक तब से लेकर अब तक इसकी कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मोटरिंग एक्सपोजर मैग्जिन ने इस नम्बर प्लेट को गाड़ियों के इतिहास की सबसे महंगी मोटर प्लेट का दर्जा दिया है. इसके साथ ही अफजल को इस नम्बर प्लेट के लिए लाखों का ऑफर मिल चुका है. लेकिन उन्होनें अब तक नम्बर प्लेट को बेचा नहीं है. आज के समय में नम्बर प्लेट बेचना भारत में तो प्रतिबंध है लेकिन आप ब्रिटेन में इसे बेच सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
इस शख्स ने अपनी कार में लगवाई 340 करोड़ कि number plate, लोग देख कर हो गए हैरान, अभी जानिए इस शख्स के कारनामे के बारे में
Image Credit- Drivespark

अफजल ने कहा कि जब तक कोई बहुत बड़ा ऑफर नहीं मिलता है तब तक वह इस नंबर को नहीं बेंचेगा. नंबर प्लेट सप्लाइयर वेबसाइट Regtransfers पर इसकी कीमत करीब 342 करोड़ रूपये बताई है. अफजल ने इस नंबर को अपनी Bugatti Veyron कार पर लगाई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नम्बर प्लेट ‘1’ है. इस नंबर प्लेट को सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने लगभग 109 करोड़ रुपए में खरीदा था. और अब इस नंबर प्लेट कि कीमत में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि भारत में नंबर प्लेट को बेचना गैर कानूनी है.

यह भी देखें: Tata, Mahidra के बीच ये कंपनी लॉन्च करने जा रही अपनी पहली Electric Car, कीमत जान आप खुशी से झूम उठेंगे, अभी जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story