Skoda की ये कार बनी लोगों की पहली पसंद, इस साल करीब इतने हजार यूनिट्स की हुई ब्रिकी, अभी जानें कीमत भी है महज इतनी

 
Skoda की ये कार बनी लोगों की पहली पसंद, इस साल करीब इतने हजार यूनिट्स की हुई ब्रिकी, अभी जानें कीमत भी है महज इतनी

Skoda ने भारतीय बाजार में अपनी कई गाड़ियां लॉन्च की है. जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि इस साल स्कोड़ा की इस कार ने मार्केट में काफी कमाल दिखाया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस कार ने इस साल करीब 28 हजार यूनिट्स सेल कर मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ भी बना ली है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में आपको शानदार माईलेज भी मिलता है. साथ ही इस कार कि कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है.

ये है Skoda की बेहतरीन कार

आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल मई में Kushaq के मोंटे कार्लो एडिशन को 15.99 लाख रुपअ की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था. स्कोडा कुशाक को तीन ट्रिम - एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल में कुल 7 वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है. यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई है जिसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Skoda की ये कार बनी लोगों की पहली पसंद, इस साल करीब इतने हजार यूनिट्स की हुई ब्रिकी, अभी जानें कीमत भी है महज इतनी
Image Credit- Skoda

पहला इंजन यूनिट 115 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा यूनिट 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. दोनों इंजन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किए गए हैं. Skoda Kushaq के डिजाइन की बात करें तो इसे मस्कुलर डिजाइन दिया गया है. इसे स्कोडा का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है. कुशाक में भी सभी लाइटें एलईडी में दी गई हैं. यह एसयूवी अपने डिजाइन के चलते सड़क पर बोल्ड प्रेजेंस देती है.

स्कोडा कुशाक में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड टेक, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, इन-कार वाई-फाई और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. सुरक्षा की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: चप्पल पहन चलाई स्कूटी या बाइक तो आपका भी कट सकता है भारी Chalaan, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story