Triumph की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में मचा रही गर्दा, केटीएम और रॉयल एनफिल्ड की हो गई हवा टाइट, अभी जानें डिटेल्स

 
Triumph की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में मचा रही गर्दा, केटीएम और रॉयल एनफिल्ड की हो गई हवा टाइट, अभी जानें डिटेल्स

Triumph motorcycle ने भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको धांसू स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Triumph की नई sports bike Bonneville T100 को कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत भी करीब 11.39 लाख रुपए रखी गई है.

ऐसी हो Triumph की नई sports bike

आपको बता दें कि Triumph Bonneville T120 के डिजाइन एलिमेंट्स अभी भी पहले जैसे हैं. इसमें रबर पैड और ट्रायम्फ लोगो के साथ टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक है. ईंधन टैंक के लिए ग्राहक द्वारा चुने गए रंग के आधार पर सिंगल-टोन पेंट या डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलता है. दोनों पेंट स्कीमों के एग्जॉस्ट ब्लैक कलर में आते हैं.रेट्रो दिखने के बावजूद, मोटरसाइकिल रोशनी के लिए सभी एलईडी एलिमेंट्स का इस्तेमाल करती है.

WhatsApp Group Join Now
Triumph की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में मचा रही गर्दा, केटीएम और रॉयल एनफिल्ड की हो गई हवा टाइट, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Triumph motorcycle

टेल लैंप को छोड़कर सभी लाइटें गोलाकार हैं. इसमें फ्लैट सीट, फोर्क गैटर, वायर स्पोक व्हील्स और पीशूटर एग्जॉस्ट हैं. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सेंटर में एक स्पीडोमीटर और एलसीडी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले वाला टैकोमीटर मिलता है. 

Bonneville T120 में 1200 सीसी, पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन अधिकतम 80 PS का पावर और 105 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ एक 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट मिलता है.सस्पेंशन के लिए फ्रंट और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर में 41 mm कार्ट्रिज फोर्क्स मिलता है. ट्रायम्फ में ट्विन क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 780 mm है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन 310 mm डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल 255 mm डिस्क ब्रेक मिलता है. इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Jeep ने अपनी इस धाकड़ गाड़ी का टीजर किया लॉन्च, गजब के लुक के साथ महज इतनी कीमत में होगी लॉन्च, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story