Pulsar को पछाड़कर सबसे ज्यादा बिक रही है ये स्टाईलिश बाइक, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत
फिलहाल ऑटोमोबाइल मार्केट में सेमिकंडक्टर चिप की भारी कमी चल रही जिसके चलते बिक्री पर भी प्रभाव पङ रहा है लेकिन फिर भी हर महीने लाखों वाहन बिक रहे है. बिते महीने में दुपहिया वाहनों की बिक्री काफी बढी है वैसे ज्यादातर लोग बाइक को लुक और पर्फोर्मेंस देखकर खरीदते हैं. बीते अक्टूबर महीने में 150 से 200cc सेगमेंट की कुल 1,27,415 यूनिट्स बिकी थी. जो काफी अच्छा स्कोर है आज हम आपको इस सेगमेंट की टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताएंगे जो पिछले महीने खूब बिकी थी.
अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की बात करें तो अक्टूबर महीने में 150cc से 200cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक TVS Apache रही है इसकी अक्टूबर में कुल 39,799 यूनिट्स बिकी है पिछले अक्टूबर के मुकाबले इस साल सेल्स में 2.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि TVS अपनी Apache सीरीज में 4 मॉडल- Apache RTR 160, Apache RTR 160 4V, Apache RTR 180 और Apache RTR 200 4V की बिक्री करती है. ऊपर बताई गई बिक्री रिपोर्ट में ये चारों मॉडल शामिल हैं.
इस सेगमेंट की टॉप सेलिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Pulsar रही है इस बाइक की अक्टूबर में कुल 31,902 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले 51.17 प्रतिशत की गिरावट है अक्टूबर 2020 में Pulsar की कुल 65,332 यूनिट्स बिकी थी. बता दें Bajaj भी Pulsar सेगमेंट में चार मॉडल- Pulsar 150, Pulsar 180, Pulsar NS160 और Pulsar Ns200 की बिक्री करती है.
इस टॉप सेलिंग लिस्ट में तीसरे नंबर Yamaha FZ रही है अक्टूबर में इस बाइक की कुल 13,404 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल से कम है पिछले साल अक्टूबर 2020 में इसकी 20,164 यूनिट्स बिकी थी. वहीं चौथे नंबर पर Yamaha R15 रही जिसकी अक्टूबर में 10,246 यूनिट्स बिकी है और पांचवें नंबर पर Honda Unicorn 160 रही जिसकी अक्टूबर में 7,077 यूनिट्स बिकी है.
यह भी पढें: इस धांसू SUV पर मिल रही है 1 लाख रुपये की भारी छूट, जल्दी कीजिए वरना ऑफर हाथ से निकल जाएगा