Top 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Under 50,000: अगर सस्ते में बढिया स्कूटर देख रहे हैं तो एक बार इन पर नजर जरूर डालें

 
Top 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Under 50,000: अगर सस्ते में बढिया स्कूटर देख रहे हैं तो एक बार इन पर नजर जरूर डालें

पेट्रोल की बढती हुई कीमत से परेशान होकर लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल ( EV ) की तरफ बढ रहें है और एक बात तो तय है कि आने वाले समय भारतीय Automobile इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही बोलबाला रहेगा. आज हम आपको Top 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे बताएंगे जो आपकी जेब पर भी ज्यादा भारी नहीं पङेगें. अगर आपका बजट 50,000 रूपये तक है और आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहें हैं जो शायद आपको पसंद आ जाये.

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे Electric Scooter मौजूद है जो 50,000 से ऊपर की रेंज में भी है और कम में भी है लेकिन हमने अपनी लिस्ट में उन्हीं Scooter को शामिल किया है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स ऑफर कर रहे हैं. हम आपको इन Scooters की Ex-Showroom कीमत बताएंगे, इनकी On-Road कीमत कम-ज्यादा हो सकती है लेकिन ज्यादा फर्क नहीं रहेगा, क्योंकि सरकार EV पर कोई टैक्स नहीं लेती है. आइए जानते हैं उन Top 5 Electric Scooters के बारे में जो 50,000 रूपये से कम कीमत में अच्छे फीचर के साथ मिल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hero Electric Flash:

Top 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Under 50,000: अगर सस्ते में बढिया स्कूटर देख रहे हैं तो एक बार इन पर नजर जरूर डालें

Hero Electric Flash के फीचर्स की बात करें, इसमे आपको 16 इंच के अलॉय व्हील्स और दमदार डरम ब्रेक्स मिलते है. पावर की बात करें तो इस Electric Scooter में 250W की पावर रेटिंग दी गई है यह स्कूटर दो वेरिएंट LA ( Lead Acid Battery ) और Li ( Lithium-ion Battery ) में आता है इन दोनों ही वेरिएंट में 1,344kWh की बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 50Km तक चलता है. LA वेरिएंट की टॉप स्पीड 25Kmph है और इसमें आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिलता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वेट 87Kg है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है. Hero Electric Flash के Li वेरिएंट में भी LA वेरिएंट जैसी ही बैटरी मिलती है लेकिन इसको चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. इसका वेट 69Kg है और यह एक बार में 85Km की दूरी तय कर सकता है. कीमत की बात करें तो Hero Electric Flash के LA वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 37,078 रूपये है वहीं इसके Li वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 49,663 रूपये है.

Ampere Reo Elite:

Ampere Reo Elite में 0,96kWh की बैटरी दी गई है और 250W की पावर वाली BLDC मोटर मिलती है कंपनी का दावा है कि Ampere Reo Elite सिंगल चार्ज में 50-60Km तक चलता है और बैटरी को चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है. इस Electric Scooter में 10 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं साथ ही यह डरम ब्रेक्स के साथ आता है. स्कूटर के इस वेरिएंट में Lead Acid टाइप की बैटरी मिलती है और इसका कर्ब वेट 86Kg है. बता दें कि Ampere Reo Elite का एक दूसरा वेरिएंट भी आता है जिसमें 1,152kWh की बैटरी मिलती है लेकिन इसकी कीमत 50,000 रूपये से ऊपर है. अगर स्कूटर के Lead Acid वेरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 42,999 रूपये है.

Ampere V48:

Top 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Under 50,000: अगर सस्ते में बढिया स्कूटर देख रहे हैं तो एक बार इन पर नजर जरूर डालें

Ampere V48 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 0.96kWh की बैटरी दी गई है और 250W पावर वाली BLDC मोटर मिलती है जो 25Kmph की टॉप स्पीड देने की क्षमता रखती है. Ampere V48 में Lead Acid बैटरी दी गई है जिसको चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा है कि यह Electric Scooter सिंगल चार्ज में 45-50Km की दूरी तय कर सकता है. इसमें आपको 10 इंच के अलॉय व्हील्स और डरम ब्रैक्स भी मिलते हैं इसका कर्ब वेट 84Kg है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरुम कीमत 34,899 रूपये है.

Hero Electric Optima:

Hero Electric Optima के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 250W पावर की मोटर और 1,344kWh की बैटरी मिलती है कंपनी का दावा है कि Hero Electric Optima सिंगल चार्ज में 50Km की दूरी तय कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 25Kmph है इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लेती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 इंच के अलॉय व्हील्स और डरम ब्रेक्स मिलते है साथ ही इसमें Electric Start ऑप्शन भी मिलता है. बता दें कि यह स्कूटर चार वेरिएंट में आता है जिसमें से LA वेरिएंट की कीमत 50,000 रूपये से कम है इसका कर्ब वेट 86Kg है. Hero Electric Optima के LA वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 41,770 रुपये है.

Evolet Polo:

Evolet Polo में 250W की BLDC रेटिंग वाली मोटर मिलती है और इसमें 1,152kWh की VRLA बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लेती है और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100Km की दूरी तय कर सकता है यह स्कूटर 25Kmph की टॉप स्पीड देता है. इस स्कूटर में 10 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है. Evolet Polo में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे डरम ब्रेक मिलते हैं साथ ही इसमें E-ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. Evolet Polo की कीमत 50,000 रूपये से थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसमें आपको कुछ एडवांस फीचर्स और अच्छा डिजाइन मिलता है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 51,999 रूपये है.

यह भी पढें: Prevail के धांसू लुक वाले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच, जानें कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story