Top Bike Launches in 2021: इस साल लॉन्च हुई ये जबरदस्त बाइक्स, और इन बाइक्स का रहा जलवा
Top Bikes Launches in 2021: वैसे तो शुरुआत में ये साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए ठीक नहीं रहा था क्योंकि पहले कोरिया महामारी और फिर सेमी कंडक्टर चीप की कमी के चलते इस साल उम्मीद के मुताबिक टू-व्हीलर की बिक्री नहीं हुई थी. फिर भी ऑवर ऑल साल 2021 टू-व्हीलर कंपनियों के लिए ठीक-ठाक रहा. इस साल मार्केट में बहुत सारी नई बाइक्स भी आई जिन्होंने अपना जलवा बखेरा. आज हम बात करेंगे इस साल के सबसे बेस्ट बाइक लॉन्च के बारे में और जानेंगे कि कौन-कौनसी बाइक्स ने इस साल मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली. आइए जानते हैं.
Royal Enfield 350
इस साल Royal Enfield Classic 350 का न्यू वेरिएंट लॉन्च हुआ था जो इस साल के सबसे बेस्ट लॉन्च में से एक था. बता दें कि Classic 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. इस बाइक को 5 वेरिएंट- Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome में लॉन्च किया था. इसकी शुरूआती कीमत 1.84 लाख रुपये है. Classic 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6100 rpm पर 20.2bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Bajaj Pulsar 250
Bajaj ने भी इस साल अपनी सबसे पसंदीदा बाइक्स Bajaj Pulsar 250 का मॉडल लॉन्च किया जो काफी लोकप्रिय हुआ था. कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट- Pulsar N250 और Pulsar F250 में लॉन्च किया था. इस साल नए मॉडल में कई नए फीचर भी आए जो बाकि सबसे हटकर थे. इंजन की बात करें तो Bajaj Pulsar 250 में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.5 PS का पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
KTM RC200
इस साल KTM ने भी अपनी नई बाइक RC200 को लॉन्च किया था. ये कंपनी की तरफ से साल के सबसे बङे लॉन्च में एक रहा था. इस दमदार बाइक में 199cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 25.5bhp का पावर जनरेट करता है. KTM RC200 के नए मॉडल में कई नए और शानदार फीचर्स भी ऐड किए गए हैं जो इस बाइक को काफी पावरफुल बनाते हैं. KTM RC200 की एक्स-शोरूम कीमत 2.9 लाख रुपये है.
Hero Xpulse 200 4V
Hero ने इस साल में अपनी एडवेंचर बाइक Xpulse 200 4V का नया मॉडल भी लॉन्च किया था जो कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा लॉन्च रहा. इस एडवेंचर बाइक में 199.6cc का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 18bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Hero Xpulse 200 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है.
Tvs Apache RR310
इस साल Tvs ने अपनी नई बाइक Apache RR310 को लॉन्च किया था. जो आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ आती है. इस बाइक में 312cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 34hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है. नई Apache RR310 की एक्स-शोरूम कीमत 2,59,990 रूपये है.
यह भी पढें: Top Car Launches In 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां