Toyota Hyryder को 1 लाख रुपए देकर ले आएं घर, देती है 28 किमी का माईलेज, जानें पूरा प्लान

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG: टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने कुछ समय पहले अपनी एक नई कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं कंपनी ने इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन प्रदान कराया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे प्लान के बारे में जिससे आप इस कार को आसान किस्तों पर अपने घऱ ला सकते हैं. दरअसल कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिससे आप इसे बेहद ही कम डॉउनपेमेंट के साथ खरीद सकते हैं.
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG Finance Plan
आपको बता दें कि Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG की एक्स शोरूम कीमत 12.56 लाख रुपए रखी है. ये कीमत ऑन रोड आते ही 15.67 लाख रुपए हो जाती है. ऐसे में आप इस कार को अगर फाइनेंस करते हैं तो मात्र 1 लाख रुपए की डॉउपेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं.
इसके अलावा इस कार के लिए आपको 9.8 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज के हिसाब से 14,67,819 रुपए का लोन बैंक से मिल जाएगा. इसके बाद आप 1 लाख रुपए बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी को देकर कार को घर ला सकते हैं. इसके बाद अगर आप इस लोन को 5 वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 31,043 रुपए ईएमआई के रुप में चुकाने होंगे.
- 12.56 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत
- 15.67 ऑन रोड कीमत
- 5 साल के लिए बैंक से 14.67 लाख रुपए का लोन मिलेगा.
- 9.8 प्रतिशत का वार्षित ब्याज दर
- 1 लाख रुपए डॉउनपेमेंट
- 31043 रुपए मासिक किस्त
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG Engine
टोयोटा इंडिया ने इस कार में 1462 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 5500 आरपीएम पर 86.63 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 4200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार ये कार आपको सीएनजी पर करीब 28 किमी प्रति किलो का माईलेज प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें: Honda Cars Discount होंडा की इन गाड़ियों पर मिल रहा धुंआधार डिस्कॉउंट, होगी 75 हजार रुपए तक की बचत