TVS Apache RR 310: अगले महीने तहलका मचाने आ रही टीवीएस की नई नेकेड बाइक, बेहद दमदार होगा इंजन, जानें डिटेल्स
TVS Apache RR 310: TVS Motors अगले महीने यानी 9 सितंबर 2023 को अपनी नई नेकेड बाइक TVS Apache RR 310 को बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस नई बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक होने वाला है.
TVS Apache RR 310 Engine
आपको बता दें कि टीवीएस मोटर्स इस नई बाइक में एक्स लिक्विड-कूल्ड 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन प्रदान कराएगी. ये इंजन 34 एचपी की मैक्स पॉवर और 27.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही टीवीएस ने अपाचे आरटीएक्स नाम का ट्रेडमार्क कराया है और इसका इस्तेमाल इस आने वाली बाइक में किया जा सकता है.
TVS Apache RR 310 Features
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैचोमीटर, डुअल चैनल एबीएस, अलॉय व्हील्स, कई राइडिंग मोड्स, ट्रैकशन कंट्रोल, नैविगेशन, एलईडी टेल लाइट्स, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
TVS Apache RR 310 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल टीवीएस ने अपनी इस आगामी बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को करीब 2.50 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये नई बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस मोटर्स की आने वाली नई बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी आकर्षक होने वाला है जो देश के युवाओं को लुभा सकता है.