TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, कीमत महज 1.33 लाख से शुरू, जानिए इसकी खासियत
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी TVS ने भारत में 2022 Apache RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है बता दें कि कंपनी ने मॉडल को अपडेट किया है डिजाइन और लुक के मामले ये नया मॉडल वर्तमान मॉडल जैसा ही है बस कुछ मामूली अपडेट किए गए हैं नया 2022 Apache RTR 200 4V मॉडल दो वेरिएंट में आता है जिसमें एक सिंगल चैनल ABS और दूसरा डुअल चैनल ABS है.
नई 2022 Apache RTR 200 4V के लुक और डिजाइन की बात करें तो ये बाइक शानदार लुक के साथ आती है इसमें इंटीग्रेटेड DRL के साथ नया हैडलैंप डिजाइन देखने को मिलता है इस बाइक का इंजन और फीचर्स लगभग वर्तमान मॉडल वाले ही है कंपनी ने इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया है जो बाइक को ओर शानदार बनाता है. 2022 Apache RTR 200 4V तीन कलर ऑप्शन मैट ब्लू, ग्लॉस ब्लैक और पर्ल व्हाइट में आती है.
फीचर्स की बात करें तो TVS की यह बाइक फुली फीचर लोडेड है ये बाइक तीन राइड मोड्स- स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन के साथ आती है साथ ही इसमें एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है और सस्पेंशन को राइडिंग कंडीशन के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं. 2022 Apache RTR 200 4V में कलच लिवर और एडजेस्टेबल ब्रैक भी दिए गए हैं. यह बाइक TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है.
इंजन की बात करें तो 2022 Apache RTR 200 4V में 197.75cc का सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक 4V, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,500rpm पर 20.5PS की पावर और 7,500rpm पर 16.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है इस बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो इस बाइक के सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रूपये और डुअल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रूपये है.
यह भी पढें: इस 7 सीटर कार पर मिल रहा है 60 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट, जानिए ऑफर और फीचर