TVS जल्द ही पेश करेगा नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर सीरीज, मिलेगी और भी दमदार बैटरी, जानें डिटेल्स

 
TVS जल्द ही पेश करेगा नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर सीरीज, मिलेगी और भी दमदार बैटरी, जानें डिटेल्स

टीवीएस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मार्केट में दबदबा बनाने का प्लान कर रही है। कंपनी अगले 18 महीनों में विभिन्न सेगमेंट में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी। जो 5kW से 25kW पावर आउटपुट की पावर वाले होंगे.

कंपनी ने पिछले साल ही अपनी आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करके नई रेंज के साथ लॉन्च पेश की है.

नया रूप देने के बाद , TVS अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में नई पेशकश लॉन्च करने के लिए तैयार है। निवेशकों से बात करते हुए, कंपनी के निदेशक और सीईओ, केएन राधाकृष्णन ने हाल ही में इस बाद की पुष्टि की है.

जानें कब तक होगी TVS की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर

इससे पता चलता है कि TVS प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में एंटर करेगी और इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर सकती है। अभी आईक्यूब 4.4kW मोटर पर चलती है, इसलिए नए मॉडल इससे ज्यादा पावर फुल हो सकता है। वहीं 25kW के आउटपुट के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी पेश कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

जब वहां मौजूद मीडिया ने मॉडल में आने वाले फिक्स्ड या स्वैपेबल बैटरी पैक के बारे में पूंछा, तो राधाकृष्णन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके बजाय उन्होंने केवल यह कहा है कि आने वाले वाहन "ग्राहकों को खुश" कर देंगे.

TVS अभी हर तिमाही में अपनी EV बिक्री दोगुना करने का प्लान कर रहा है, आईक्यूब इलेक्ट्रक स्कूटर कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है और कंपनी का कहना है कि वह इस वृद्धि को बरकार रखने की उम्मीद कर रही है.

नए लॉन्च से टीवीएस के बिक्री की स्पीड में मदद मिलेगी। इसके अलावा, राधाकृष्णन ने यह भी कहा कि इस तिमाही में एक नया पेट्रोल इंजन वाहन लॉन्च होगा, लेकिन ये कौन सा वाहन होगा और क्या फीचर्स होंगे इस बात की जानकारी नहीं दी है। कंपनी मौजूदा मॉडल के वैरिएंट के अपडेट वर्जन को पेश कर सकती है.

इसे भी पढ़े: मार्केट में धमाका करने आ रही Suzuki की बिना धुएं वाली बाइक और स्कूटर, इन खास फीचर से होगी लैस

Tags

Share this story