Upcoming Bikes: सड़कों पर फर्राटा भरने आ रहीं ये शानदार बाइक्स, कीमत होगी 2 से 4 लाख रुपए के बीच, जानें डिटेल्स
Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में जल्द ही कई सारी बाइक्स दस्तक देने जा रही हैं. इन बाइक्स को देश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही इन बाइक्स की प्राइस रेंज 2 से 4 लाख रुपए के बीच होने वाली है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में केटीएम (KTM) से लेकर यामाहा (Yamaha) और रॉयल एनफिल्ड (Royal Enfield) की बाइक्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही इन बाइक्स में आपको धांसू इंजन और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Upcoming Bikes KTM 390 Duke
आपको बता दें कि इस महीने यानी सितंबर 2023 के अंत तक केटीएम इंडिया अपनी एक नई 390 ड्यूक को देश में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस बाइक को नए डिजाइन के साथ बाजार में उतार सकती है. इसमें बूमरैंग-आकार वाले डीआरएल और नया एलईडी हेडलाइट भी देखने को मिलेगा. वहीं इसमें एक नया स्प्लिट सीट सेटअप, ओपन रियर सबफ्रेम, बड़ा फ्यूल टैंक और स्पोर्टी राइडिंग स्टांस भी प्रदान कराए जाएंगे. जानकारी के अनुसार इसमें आपको एक 399 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 44.25 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.20 लाख रुपए तक हो सकती है.
Yamaha R3 and MT-03
यामाहा भी इस साल अपनी नई बाइक YZF-R3 फुली-फेयर्ड और MT-04 नेकेड स्पोर्ट्सबाइक को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपनी नई एमटी 03 की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं इन दोनों बाइक्स में 321 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल जाएगा. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए 298 एमएम फ्रंट और 220 एमएम रियर डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. वहीं इन दोनों बाइक्स को कंपनी 3.50 से 4 लाख रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफिल्ड भी अपनी न्यू जेनरेशन हिमालयन 450 को देश में 1 नवंबर, 2023 को लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक में कंपनी एक 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 35 बीएचपी से 40 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ ही इसमें एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसडी फ्रंट फोर्क दिए जाएंगे. इस बाइक को कंपनी 2.50 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: BMW iX1 जल्द धूम मचाने आ रही नई बीएमडब्लू एसयूवी, जानें क्या होगा खास