Upcoming Hyundai Cars: जल्द दस्तक देंगी हुंडई की नई गाड़ियां, जानें क्या होगा खास

Upcoming Hyundai Cars: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही अपनी दो नई गाड़ियों मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं. जानकारी के अनुसार हुंडई अपनी नई क्रेटा फेसलिफ्ट (Creta Facelift) और हुंडई वरना एन लाइन (Hyundai Verna N Line) को जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इन गाड़ियों में आपको दमदार इंजन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा 2024 तक कंपनी अल्कज़ार (Alcazar), और कोना ईवी (Kona EV) जैसी गाड़ियों को भी अपडेट करने वाली है. साथ ही हुंडई अपनी वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नए जेनरेशन मॉडल को 2025 तक बाजार में उतार सकती है.
Hyundai Creta Facelift
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को कंपनी 2024 जनवरी तक बाजार में लॉन्च कर सकती है. हालांकि क्रेटा के डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. वहीं इस कार का डिज़ाइन ग्लोबल-स्पेक पैलिसेडे एसयूवी से प्रेरित होगा. इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और आकर्षक एलईडी डीआरएल भी देखने को मिल जाएगा.
वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा में आपको एडीएएस, फुल डिजिटल 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फॉग लाइट्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पॉवर विंडो, अलॉय व्हील्स जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
इसके साथ ही नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 160 बीएचपी की मैक्स पॉवर जनरेट करेगा. वहीं इसमें एक 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया जाएगा. ये दोनों इंजन 115 बीएचपी का मैक्स पॉवर जनरेट करेगा.
Hyundai Verna N Line
इसके साथ ही हुंडई अपनी नई वरना एन लाइन भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इस कार के प्रोटोटाइप को पहले ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. वहीं ये बाजार में स्टैंडर्ड वरना का एक स्पोर्टियर और अधिक परफॉर्मेंस वाला वेरिएंट होने वाला है. जानकारी के अनुसार नई वरना एन लाइन के अंदर और बाहर दोनों जगह स्पोर्टियर एलिमेंट्स लगाए जाएंगे. वहीं इसमें टर्बो ट्रिम के समान रेड ब्रेक कैलिपर्स और एसएक्स (ओ) ट्रिम की तरह अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
नई हुंडई वरना एन लाइन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 160 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. सके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
वहीं अब इसके फीचर्स की बात करें नई हुंडई वरना एन लाइन में आपको एक बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, सीट बेल्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, बड़ा फ्यूल टैंक, फॉग लाइट्स, स्पीडोमीटर, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Upcoming Hyundai Cars Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इन दोनों गाड़ियों की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को करीब 13 से 14 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
वहीं दूसरी ओर कंपनी नई हुंडई वरना एन लाइन को करीब 15 लाख रुपए तक कि एक्स शोरूम कीमत में बाजार में पेश कर सकती है. वहीं लॉन्च के बाद ये गाड़ियां किआ सेल्टोस (Kia Seltos) और फॉक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Taigun) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होंगी.
यह भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross पर मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, जानें फुल डिटेल्स