Upcoming Tata Motors Cars: मार्केट में जल्द दस्तक देने जा रहीं टाटा मोटर्स की नई गाड़ियां, लुक देख रह जाएंगे दंग

 
Upcoming Tata Motors Cars

Upcoming Tata Motors Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए एक प्रमुख कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. ऐसे में कंपनी जल्द ही देश में अपनी कई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है. इन गाड़ियों में इलेक्ट्रिक कार्स से लेकर और भी कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं. इस लिस्ट में टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) से लेकर टाटा कर्व (Tata Curvv) भी शामिल है. वहीं इन गाड़ियों में आपको दमदार पॉवरट्रेन के साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.

Upcoming Tata Motors Cars Tata Punch EV

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स इस साल अपनी सबसे चर्चित कार टाटा पंच ईवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक इस कार में कंपनी दो बैटरी पैक प्रदान करा सकती है.

वहीं माना जा रहा है कि टाटा पंच ईवी एक बार फुल चार्ज में करीब 300 किमी से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी. वहीं इसे कंपनी दो वेरिएंट्स मीडियम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR) में बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एयरबैग, सीट बेल्ट अलार्म, नया ग्रिल, नया बंपर जैसे कई धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Tata Curvv

टाटा मोटर्स 2024 में अपनी एक नई एसयूवी कर्व को मार्केट में लॉन्च  करने की तैयारी में है. इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको आईसीई इंजन देखने को मिल जाएगा. वहीं इसे कंपनी टाटा के सेकेंड जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है.

इसके अलावा टाटा कर्व ईवी में एक बड़े बैटरी पैक के होने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज मे करीब 400 किमी से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं एसयूवी कूप में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्रदान कराया जा सकता है. इसके अलावा इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा. कंपनी ने इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था.

Tata Harrier EV

टाटा मोटर्स की सबसे धाकड़ा गाड़ियों में से एक हैरियर मानी जाती है. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई टाटा हैरियर ईवी को 2024 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

इसके अलावा इस कार को टाटा कर्व ईवी से भी पहले लॉन्च किए जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार टाटा हैरियर ईवी को जेन 2 (सिग्मा) आर्किटेक्चर पर तैयार किया जा रहा है. साथ ही इसमें AWD सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है. इस नई इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 60kWh का बैटरी पैक प्रदान करा सकती है. वहीं ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 500 किमी तक की रेंज प्रदान करा सकती है.

Tata Sierra

टाटा मोटर्स के अनुसार कंपनी 2025 तक अपनी बहुप्रतिक्षित कार सिएरा लाइफस्टाइल एसयूवी को भी मार्केट में लॉन्च कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो टाटा सिएरा महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) और महींद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इसके अलावा इस कार को कंपनी दो पावरट्रेन विकल्प पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के साथ बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें 5-सीटर और 4-सीटर लाउंज वैरिएंट मिल सकता है.

जानकारी के मुताबिक इसमें एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्स पॉवर और 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ ही इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. वहीं इसमें एक 80 kWh का बैटरी पैक भी दिए जाने की संभावना है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ ही महीनों में आने वाली टाटा मोटर्स की ये बेहतरीन गाड़ियों आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं.

 

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki Ertiga 30 किमी के माईलेज और 10 लाख से भी कम कीमत के साथ ये है बेस्ट फैमली कार, जानें खूबियां

 

Tags

Share this story