Volvo C40 Recharge: लोगों के सर चढ़ी इस लग्जरी कार की दीवानगी, एक महीने में मिली इतनी बुकिंग, जानें डिटेल्स

 
Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge: लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो (Volvo) ने कुछ समय पहले अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo C40 Recharge को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं लॉन्च के एक महीने के अंदर इस कार ने करीब 100 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि इसके बाद कंपनी ने अब अपनी इस कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी का भी ऐलान कर दिया है.

Volvo C40 Recharge Range

आपको बता दें कि XC40 रिचार्ज भारतीय बाजार में वोल्वो का दूसरा EV मॉडल है जिसे बेंगलुरु में कंपनी के होसाकोटे प्लांट में तैयार किया जा रहा है. वहीं इसमें कंपनी ने 11kW का चार्जर प्रदान कराया है. कंपनी की इस कार को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज पर करीब 418 किलोमीटर WLTP रेंज प्रदान करती है. वहीं ये एसयूवी 550 किलोमीटर का ICAT रेंज भी देने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Volvo C40 Recharge Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 78 किलोवॉट की ली-ऑयन बैटरी पैक प्रदान कराया है. इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है. ये इंजन 408 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें 413 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है.

इसके अलावा इसमें एक शानदार पैनॉर्मिक सनरूफ भी मौजूद है जो कार के लुक में चार चांद लगाता है. इसके साथ ही ये कार मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इसमें 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है.

  • डब्ल्यूएलटीपी रेंज- 530 किलोमीटर
  • आईसीएटी रेंज- 683 किलोमीटर
  • बूट स्पेस- 413 लीटर
  • ग्राउंड क्लीयरेंस- 171 मिमी
  • वन पेडल ड्राइव विकल्प
  • लेदर फ्री इंटीरियर 
  • नया सिल्हूट एयरो-डायनामिक रूप से डिज़ाइन की गई स्लिम रूफ लाइन
  • निटली पैक्ड सेंसर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम सेंसर प्लेटफॉर्म
  • बड़ा पैनोरमिक सनरूफ
  • गूगल बिल्ट-इन (गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, गूगल मैप्स)
  • वोल्वो कार ऐप
  • हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम (600W, 13 स्पीकर)
  • पीएम 2.5 सेंसर के साथ एडवांस्ड एयर प्यूरीफायर
  • 360-डिग्री कैमरा
  • अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • पायलट असिस्ट
  • पार्किंग सेंसर (सामने, साइड और पीछे)
  • 7 एयरबैग
  • स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग

Volvo C40 Recharge Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की एक्स शोरूम कीमत 62.50 लाख रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी इस लग्जरी कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से खरीद सकेंगे.

 

यह भी पढ़ेंYamaha R15 मात्र 17 हजार में घर ले आएं ये जबरदस्त बाइक, जानें क्या है पूरा प्लान

Tags

Share this story