Volvo की इस धांसू इलेक्ट्रिक कार की पहली यूनिट हुई रोलआउट, बेहतरीन रेंज के साथ बेहद धांसू है फीचर्स, जानें कीमत

 
Volvo की इस धांसू इलेक्ट्रिक कार की पहली यूनिट हुई रोलआउट, बेहतरीन रेंज के साथ बेहद धांसू है फीचर्स, जानें कीमत

Volvo Car India ने हालही में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसे मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि इस कार की पहली यूनिट मार्केट में रोलऑउट हो गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volvo XC Recharge 40 को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसमें कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 55 लाख रुपए रखी है.

ऐसी है Volvo की ये धाकड़ इलेक्टिक कार

आपको बता दें कि भारत में Volvo की पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को इस साल की शुरुआत में 55.90 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. बुकिंग के समय से ही इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्राहकों का काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. बुकिंग के सिर्फ दो घंटे के भीतर इस इलेक्ट्रिक वाहन की सभी 150 यूनिट्स बिक गईं थी. यह इस समय बाजार में सबसे किफायती लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/volvocarsin/status/1580038068056514563

XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह बड़ी बैटरी XC40 रिचार्ज को एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा तक चलने में मदद करती है. हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रमाणित रेंज लगभग 335 किलोमीटर है, जो रियल वर्ल्ड रेंज होने की ज्यादा संभावना है. 

Volvo की इस धांसू इलेक्ट्रिक कार की पहली यूनिट हुई रोलआउट, बेहतरीन रेंज के साथ बेहद धांसू है फीचर्स, जानें कीमत
Image Credit- Volvo cars India

XC40 Recharge अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार में से एक है, जो 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. Volvo XC40 Recharge ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आती है. इसमें दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलता है. जो कंबाइंड तौर पर 408hp का पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. वोल्वो की अन्य सभी कारों की तरह XC40 रिचार्ज की टॉप स्पीड को 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित किया गया है. 

यह भी पढ़ें: मार्केट में ये धांसू hybrid car हो गई लॉन्च, धांसू रेंज के साथ इतनी है कीमत

Tags

Share this story