मार्केट में ये धांसू hybrid car हो गई लॉन्च, धांसू रेंज के साथ इतनी है कीमत

 
मार्केट में ये धांसू hybrid car हो गई लॉन्च, धांसू रेंज के साथ इतनी है कीमत

भारतीय बाजार में एक बेहद ही धांसू hybrid car लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volvo Car India ने हालही में अपनी एक धांसू hybrid car XC40 का अपडेटेड मॉडल भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने लग्जरी कार जैसे फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 45.90 लाख रुपए रखी है. साथ ही ये बेहतरीन कार को कंपनी ने बेहद स्टाइलिश लुक उपलब्ध कराया है.

ऐसी है ये नई hybrid car

आपको बता दें कि Volvo XC40 फेसलिफ्ट में पावर के लिए एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है. यह माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन 197 hp का कंबाइंड पावर आउटपुट और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है. नई XC90 भी कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. कार अपने पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन से 300 hp का पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में ये धांसू hybrid car हो गई लॉन्च, धांसू रेंज के साथ इतनी है कीमत
Image Credit- Volvo car India

एक्सटीरियर की बात करें तो 2022 Volvo XC40 hybrid car स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैम्प्स, ग्लॉस-ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, फॉग लाइट, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लैडिंग, नए 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और वर्टिकली अलाइन्ड एलईडी टेल लाइट्स के साथ आती है.

इसे नए एक्सटीरियर कलर थीम भी मिले हैं. केबिन की बात करें तो, वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट कई फीचर्स से लैस है. इसमें क्रिस्टल गियर नॉब, 12.3-इंच सेकेंड-जेन ड्राइवर डिस्प्ले, AQI मीटर, ऑटो-डिमिंग IRVMs, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट के साथ BLIS, एक्टिव नॉइज कंट्रोल, ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ Volvo XC60 और S90 हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story