Volvo ने अपनी इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, ADAS तकनीक के साथ कीमत जान आ जाएंगे चक्कर, जानें डिटेल्स
Volvo India की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय मार्केट में धमाल मचा चुकी हैं. इसी के साथ अब आपको बता दें कि कंपनी ने अब फिर एक शानदार इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में शोकेस कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Volvo की बहुप्रतिक्षित electric car EX90 से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी दमदार इंजन के साथ ही तगड़े फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. इसके साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.
Volvo EX90
आपको बता दें कि इस कार का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. कंपनी इसमें अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन देने के साथ, लोअर फ्रंट बंपर, क्रोम एम्बेलिशमेंट, नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के अलावा, इसके बैक साइड में एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेल लाइट्स के साथ डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स का प्रयोग किया है.
Volvo EX90 Powertrain
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इस इलेक्ट्रिक कार में 111kWh के तगड़े बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया गया है. जो 496hp की अधिकतम पावर और 910Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. फुल चार्ज पर इसकी ड्राइव रेंज 483 किलोमीटर तक की है.
Volvo EX90 Features
कंपनी की इस जबरदस्त कार में काफी धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है.
Volvo EX90 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 70 से 90 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में पेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Volvo की इस कार ने देश से समेटा अपना बोरिया-बिस्तर, ऑडी और बीएमडब्लू भी हो जाती थीं फेल, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट