जब लद्दाख के बर्फीले मौसम में धू-धू कर जली Royal Enfield, ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

 
जब लद्दाख के बर्फीले मौसम में धू-धू कर जली Royal Enfield, ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

अगर आप भी मेरी तरह बाइक लवर हो तो आपका भी सपना कभी लेह और लद्दाख की खूबसूरत वादियों में अपनी बाइक से सफर करने का मन करता होगा, और करे भी क्यों ना महंगी बाइक ओन करने का फिर क्या फायदा अगर अपनी मनपसंद जगह पर टूर की प्लानिंग ही ना करें, खैर यह सफर हमें जितना रोमांचक और आसान लगता है उतना होता नहीं है, इसके उलट अगर आप टूरींग करने की सोच रहे हो तो आपको कई चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा,क्योंकि आपकी एक गलती ना सिर्फ आपके ट्रिप का मूड और प्लान खराब करेगी साथ में आपकी जिंदगी भी खतरे में आ सकती है।

बाइक चलाने में खतरा कैसा

अक्सर लोग यहीं भूल कर बैठते हैं, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क हादसे भारत में ही होते हैं और आपकी जरा सी लापरवाही बीहड़ प्रदेशों में बहुत रिस्की हो सकती है, अक़्सर लॉन्ग राइड में ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती है जब आपको किसी ना किसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर देखें वीडियो

लेह-लद्दाख की ट्रिप हो या मसूरी-मनाली की आपको सोशल मीडिया पर हजारों वीडियोज मिलेंगे जिसमें बाइकर्स दुर्घटना का शिकार हो गए हैं कभी खुद की लापरवाही से कभी सामने वाली कि गलती की वजह से या कभी मौसम की मार से, वजह चाहे जो भी हो जान है तो जहान है, अगर आप सुरक्षित रहिएगा तो आपकी ट्रिप हमेशा के लिए यादगार हो जाएगी।

Royal Enfield का हुआ बुरा हाल

Royal Enfield की बाइक्स काफी टफ मानी जाती है खासकर लेह और लद्दाख जैसी ट्रिप के लिए बीहड़ रास्तों पर चलने के लिए रॉयल इंफिल्ड की मोटरबाइक काफी दमदार होती हैं मगर उसके बाद भी वीडियो में देखा जा सकता है कि इतनी बड़ी बाइक बर्फ के बीच में कैसे धू धू कर जल रही है, इसके अलावा आप जिस रास्ते से सफर तय करोगे तो वहाँ पर कितनी ही एक्सीडेंट की घटनाएं हैं जब स्पीड की टूटती सीमा ने इंसानों की जान ली है। आप देख सकते हो कि कैसे ओवर स्पीड बाइक बीच हाई वे पर दुर्घटना का शिकार होती हैं।

कैसे करें टूरींग

जब लद्दाख के बर्फीले मौसम में धू-धू कर जली Royal Enfield, ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

आपको अपनी ट्रिप के लिए क्या लेना चाहिए या क्या ले जाना चाहिए वो आपकी मर्जी है मगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपनी ट्रिप को सफलता से कम्प्लीट कर पाएंगे।

ज्यादा बड़ी राइड के पहले अपनी बाइक की सर्विस करा लें

सर्विस के समय ही बाइक की सारी प्रॉब्लम्स सुनिश्चित कर लें।

अपने साथ फर्स्ट ऐड और कुछ जरूरी सामान रख लें

ट्रैवल को टाईम के हिसाब से कम्प्लीट करें ताकि आपको आराम भी मिलता रहे और राइड के समय नींद ना लगे

एक्सप्रेस-वे पर बाइक को टॉप एंड पर ज्यादा देर तक ना घसीटें

मोटरबाइक का सही सिलेक्शन करना बेहद जरूरी

अगर आप बाइक चलाते हो तो अपनी जरूरत के हिसाब से ही बाइक सिलेक्ट करो अगर आपको ट्रैवल करना पसंद है तो आप स्पोर्ट्स बाइक सेग्मेंट की तरफ जा सकते हो इसके अलावा अगर आप टूरींग करना चाहते हो तो आप क्रूज बाइक या फिर बुल्लेट की तरफ जा सकते हो।

जब लद्दाख के बर्फीले मौसम में धू-धू कर जली Royal Enfield, ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

वीडियो में कई मौके पर आपने देखा होगा कि बाइक किसी जगह फंस गई है या गिर गई है ऐसे में आपका समय तो खराब होगा ही साथ में बाइक पर भारी नुकसान भी हो सकता है इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि मौसम और जगह के हिसाब से आपको बाइक लेनी है।

लेह लद्दाख के लिए कौन-सी बाइक है बेस्ट

लेह और लद्दाख की खूबसूरत वादियों में सफर करना बहुत मुश्किल है, मौसम की मार, बर्फ़बारी, भू-स्खलन और जमीन सरकने की घटना तो जैसे यहां कॉमन है। हेवी बाइक या क्रूज बाइक इस ट्रिप के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जिसमें आपके पास Off-roader के लिए भी ऑप्शंस मिल जाएंगे।

Royal Enfield की Bullet और ऑफ-रोडर Himalyan के तौर पर बेहतर विकल्प है, क्रूज या नैकेड बाइक की बात करें तो आपको BMW और Bajaj की avenger बेहतर ऑप्शन है, इसके अलावा बजट सेग्मेंट में आपको Hero और Honda जैसी कंपनियां स्पेशल ऑफ रोडर का विकल्प देती है। उम्मीद है अब आपकी ट्रिप पहले से ज्यादा सुरक्षित और रोमांचक होगी

यह भी पढ़ें: KTM Duke 200: 2 लाख स्पोर्ट्स बाइक मिलेगी सिर्फ 91 हजार रुपये में, वारंटी के साथ मिल रहा है तगड़ा ऑफर

Tags

Share this story