कब लॉन्च होगी 2022 Maruti Baleno: जानिए इसके तगड़े फीचर्स और लॉन्च तारीख

दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki साल 2022 में कई सारे नए लॉन्च करने वाली है इस लिस्ट में 2022 Baleno भी है ये नया मॉडल बहुत सारे अपडेट के साथ आएगी. फिलहाल नया अपडेट सामने आया है कि, 2022 Maruti Baleno का लॉन्च फरवरी के आखरी हफ्ते में होगा. हाल ही में नई Baleno के कुछ इमेज लीक हुई थी, जो एक TVC सूट के दौरान क्लिक की गई थी.
Maruti Baleno एक प्रीमियम हैचबैक है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. नई Baleno का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी शानदार होगा, पुराने मॉडल के मुकाबले नए फेसलिफ्ट वेरिएंट में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
2022 Baleno फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई Maruti Baleno के इंटीरियर में इस बार नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो ऑन-बोर्ड सिम के साथ आएगा. इस सिम के होने से Baleno के नए मॉडल में कनेक्टेड कार जैसी सुविधा होगी. 2022 Baleno में रीयल-टाइम ट्रैकिंग और जियोफेसिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
2022 Baleno इंजन
इंजन की बात करें तो नई Baleno में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 83bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
यह भी पढें: Yamaha के बाइक और स्कूटर की कीमतें बढी, जानिए नई कीमत और धांसू फीचर्स