एडवांस टेक्नोलॉजी , पावर और डिज़ाइन के साथ लेस यह स्कूटर बदलेगा 2 व्हीलर का ट्रेंड. कोई नहीं है आस पास!

 
एडवांस टेक्नोलॉजी , पावर और डिज़ाइन के साथ लेस यह स्कूटर बदलेगा 2 व्हीलर का ट्रेंड.  कोई नहीं है आस पास!

हम मियामी के NMoto C400 किफायती स्कूटर के बारे में बता कर रहे हैं। गोल्डन एज कान्सेप्ट में कंपनी द्वारा इस स्कूटर को एक साल पहले लॉन्च किया गया था जिसने उस दौरान मार्केट में तहलका मचा दिया था।

ऑटो मोबाइल की दुनिया में अब मोटरसाइकिल का क्रेज थोड़ा कम होता नजर आ रहा है। ग्राहकों को रुख स्कूटर की ओर बढ़ रहा है। इनमें महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते स्कूटर मौजूद हैं, जो हर तरह के ग्राहकों की पसंद में हैं। पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट के साथ आने वाले स्कूटर कम्फर्ट के लिहाज से लोगों की पसंद बने हुए है। एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जो किफायती होने के साथ एक अनोखे लुक में आता है। 

एडवांस टेक्नोलॉजी , पावर और डिज़ाइन के साथ लेस यह स्कूटर बदलेगा 2 व्हीलर का ट्रेंड.  कोई नहीं है आस पास!
NMoto C400

दरअसल, हम मियामी के NMoto C400 किफायती स्कूटर के बारे में बता कर रहे हैं। गोल्डन एज कान्सेप्ट में कंपनी द्वारा इस स्कूटर को एक साल पहले लॉन्च किया गया था जिसने उस दौरान मार्केट में तहलका मचा दिया था। वहीं, अब इस स्कूटर की प्रोडक्शन शुरू कर दी गई है। NMoto के सीईओ का कहना है कि गोल्डन एज डिजाइन वाला स्कूटर फिर से वापस आ गया है, इसका डिजाइन प्रसिद्ध हेंडरसन के डिजाइन की तरह है जिसे 1936 में ओ रे कोर्टनी ने बनाया था।

WhatsApp Group Join Now

7 हिस्सों से बनाई गई बॉडी

NMoto C400 स्कूटर की बॉडी 7 टुकड़ों में बनाई गई है। इसकी बॉ़डी पर कठोर कार्बन फाइबर का यूज किया गया है। इस स्कूटर में 35 डिग्री का एंगल देने के अलावा फ्रंट को नया लुक, नए टर्न सिग्नल हाउसिंग, रियर सबफ्रेम और एक एग्जॉस्ट सिस्टम रिलोकेशन किट दिया है। लाइट बॉडी के साथ आने वाला ये स्कूटर प्रसिद्ध BMW की 'किडनी ग्रिल' समेत 144km प्रति घंटे टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 350cc का इंजन दिया गया है जो 34 bhp पावर जनरेटर के साथ है।

एडवांस टेक्नोलॉजी , पावर और डिज़ाइन के साथ लेस यह स्कूटर बदलेगा 2 व्हीलर का ट्रेंड.  कोई नहीं है आस पास!

NMoto C400 के फीचर्स और कीमत

बात करें इस स्कूटर के फीचर्स की तो 6.5 इंच का डिस्प्ले समेत ब्लूटूथ डैशबोर्ड दिया गया है। ये स्कूटर ऑटोमेटिक नियंत्रण के साथ आता है। इसकी सीट के नीचे स्टोरेज के लिए स्पेस दिया गया है।

स्कूटर में सेंटर लॉकिंग सिस्टम के अलावा कई फीचर्स हैं जो एक बाइक में होते हैं। इस स्कूटर की कीमत 9,900 डॉलर यानी लगभग साढ़े 7 लाख रुपये है। कंपनी इसके 100 यूनिट को तैयार करने का प्लान में बना रही है।

यह भी पढ़े :- TVS कि ये बाइक देती है परफार्मेंस के साथ जबरदस्त माईलेज, सड़क पर निकलते ही लोग देखते रह जाएंगे, अभी जानिए इसकी कीमत के साथ फुल डिटेल्स

यह भी पढ़े :-Hero का ये Electric Scooter 1 रुपए में कराएगा 4 किमी कि सैर, धांसू फीचर्स से भी है लैस, कीमत सुनकर आपका भी करेगा लेने का मन, अभी देखिए इस शानदार स्कूटर को

Tags

Share this story